
IAC Vikrant पर तैनात हैं ये फाइटर जेट्स, भविष्य में ये घातक एयरक्राफ्ट भी बढ़ाएंगे ताकत
AajTak
आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) पर फिलहाल तीन तरह के एयरक्राफ्ट्स तैनात हैं. मिग-29 फाइटर जेट, रोमियो हेलिकॉप्टर और कामोव हेलिकॉप्टर्स. इन एयरक्राफ्ट्स की बदौलत भारतीय नौसेना निगरानी, जासूसी, बचाव या हमला कर सकती है. साथ ही पनडुब्बियों से बचाव भी कर सकती है.
स्वदेशी आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) इंनियन नेवी को मिल गया. पर MiG-29K लड़ाकू विमान और 10 Kmaov हेलिकॉप्टर के दो स्क्वॉड्रन तैनात हो सकते हैं. भारत में अमेरिका से आया मल्टीरोल MH-60R Romeo हेलिकॉप्टर भी तैनात किया जाएगा. कुल मिलाकर इस विमानवाहक युद्धपोत पर 30 से 35 एयरक्राफ्ट तैनात किए जा सकते हैं. इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि भविष्य में इस एयरक्राफ्ट करियर पर किस तरह के लड़ाकू विमानों को तैनात किया जा सकता है. इसके लिए दुनिया की कई ताकतवर कंपनियां आपस में प्रतियोगिता कर रही हैं.
सबसे पहले उन एयरक्राफ्ट्स के बारे में जानते हैं, जो इस पर तैनात हैं...
मिग-29 फाइटर जेट (MiG-29 Fighter Jet)
आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) पर भारत के सबसे तेज और खतरनाक फाइटर जेट्स में से एक मिग-29 मिकोयान (MiG-29 Mikoyan) को तैनात किया गया है. इस फाइटर जेट ने भारत को कई युद्धों में फतह दिलाई है. सिर्फ एक पायलट से उड़ने वाला यह फाइटर जेट चुटकियों में दुश्मन के छक्के छुड़ा देता है. 17.32 मीटर लंबे जेट में 3500 KG ईंधन आता है. यह इसकी अधिकतम 2400 KM/घंटा की गति से उड़ सकता है. इसकी रेंज 2100 किलोमीटर है. अधिकतम 18 हजार मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 7 हार्डप्वाइंट्स हैं. जिसमें अलग-अलग रॉकेट्स, मिसाइल और बम या फिर उनका मिश्रण लगाया जा सकता है.
रोमियो हेलिकॉप्टर्स (Romeo Helicopters)
एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर (MH 60R Multi-Role Helicopter) में दर्जनों सेंसर्स और रडार हैं जो दुश्मन की हर जानकारी देते हैं. इसे 3 से 4 लोग मिलकर उड़ाते हैं. इसके अलावा 5 लोग और बैठ सकते हैं. पूरे हथियारों और यंत्रों के साथ इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 10,433 KG है. 64.8 फीट लंबे हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 17.23 फीट है. इसकी रेंज 830 KM है. अधिकतम 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी स्पीड 270 किमी प्रतिघंटा है. जरुरत पड़ने पर 330 किमी प्रतिघंटा पर भी उड़ सकता है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










