
Huawei Watch GT 4 भारत में लॉन्च, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, इतने रुपये है कीमत
AajTak
Huawei Watch GT 4 Price in India: हुवावे ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. ये वॉच आकर्षक कीमत पर Flipkart पर उपलब्ध है. कंपनी शुरुआती 100 ग्राहकों को डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इसे iOS और Android दोनों के साथ यूज किया जा सकता है.
Huawei ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. वैसे तो कंपनी के फोन्स भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं और इसकी बड़ी वजह Huawei फोन्स में Google ऐप्स का ना होना है. खैर ये एक अलग कहानी है, जिस पर कभी और चर्चा करेंगे.
फिलहाल बात करते हैं, Huawei Watch GT 4 की जो भारत में लॉन्च हो चुकी है. ये स्मार्टवॉच ऑक्टागोनल डिजाइन के साथ आती है और इसमें रोटेटिंग क्राउन दिया गया है. इसे आप Android और iOS दोनों ही डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Huawei Watch GT 4 को कंपनी ने 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्राउन और ब्लैक में खरीद सकते हैं. ये वॉच Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी 500 रुपये का डिस्काउंट भी इस पर ऑफर कर रही है. ये डिस्काउंट शुरुआती 100 ग्राहकों के लिए ही है.
यह भी पढ़ें: Itel Smartwatch 1 ES हुई लॉन्च, कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर्स, 2 हजार से भी कम है दाम
Huawei Watch GT 4 में 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वॉच में आपको कस्टम वॉच फेस का ऑप्शन मिलता है. इसमें ब्लूमिंग वॉच फेस जैसे डायनैमिक ऑप्शन तक शामिल हैं. यूजर्स चाहें, तो अपनी मर्जी का वॉच फेस क्रिएट भी कर सकते हैं.
इसमें स्टेनलेस केसिंग दी गई है, जो एक रोटेटिंग क्राउन और साइड बटन के साथ आती है. इसमें एक्सलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर, ऑप्टिकल हार्ड रेट सेंसर, बैरोमीटर और टेम्परेचर सेंसर जैसे सेंसर दिए मिलते हैं. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










