
Hrithik Roshan-Saba Azad की डिनर डेट! एक-दूजे का हाथ थामे दिखे, पैपराजी से एक्ट्रेस ने छुपाया मुंह
AajTak
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ चर्चा में है. बीती रात ऋतिक रोशन को एक बार फिर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट किया गया. दोनों डिनर डेट पर गए थे. कैफे से बाहर आते हुए ऋतिक और सबा को साथ में देखा गया.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ चर्चा में है. बीती रात ऋतिक रोशन को एक बार फिर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट किया गया. दोनों डिनर डेट पर गए थे. कैफे से बाहर आते हुए ऋतिक और सबा को साथ में देखा गया.
जैसे ही ऋतिक और सबा कैफे से बाहर निकले पैपराजी ने दोनों को कैप्चर कर लिया. दोनों ने कैमरे से बचने की काफी कोशिश की. सबा बालों से अपना मुंह छिपाते हुए नजर आईं. वहीं ऋतिक कैप से फेस को हाइड करते दिखे.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












