
Hrithik Roshan Injured: ऋतिक रोशन के पैर में लगी चोट, जूनियर NTR संग कर रहे थे शूटिंग, टली वॉर 2 रिलीज डेट?
AajTak
दरअसल, 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर के साथ एक एनर्जेटिक ट्रैक के रिहर्सल के दौरान ऋतिक को पैर में चोट लग गई. डॉक्टरों ने एक्टर को चार हफ्ते तक अपने पैर को आराम देने और आगे के तनाव से बचने की सलाह दी है. गाने की शूटिंग फिलहाल डिले कर दी गई है. ये हाई-एनर्जी ट्रैक अब मई में शूट किया जाएगा.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन घायल हो गए हैं. खबर है कि वॉर 2 की शूटिंग के सेट पर वो हादसे का शिकार हो गए. उनके पैर में चोट लगी है, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग भी फिलहाल टल गई है.
ऋतिक और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' साल की मच-अवेटेड बॉलीवुड रिलीज में से एक है. प्रशंसक इस प्रोजेक्ट के बारे में किसी भी अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब खबर है कि इसकी शूटिंग थोड़े से वक्त के लिए टल गई है. इसकी वजह ऋतिक को लगी चोट बताई जा रही है.
ऋतिक के पैर में लगी चोट
दरअसल, 'वॉर 2' के लिए जूनियर एनटीआर के साथ एक एनर्जेटिक ट्रैक के रिहर्सल के दौरान ऋतिक को पैर में चोट लग गई. डॉक्टरों ने एक्टर को चार हफ्ते तक अपने पैर को आराम देने और आगे के तनाव से बचने की सलाह दी है. गाने की शूटिंग फिलहाल डिले कर दी गई है. ये हाई-एनर्जी ट्रैक अब मई में शूट किया जाएगा. हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं आया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट को मानें तो, 'रिहर्सल के दौरान उनके पैर में एक छोटी सी चोट लग गई जिसकी वजह से वो काफी अनकम्फर्टेबल हो गए थे. डॉक्टर ने उनकी चोट को चेक किया और उन्हें आराम करने की सलाह दी. साथ ही कहा कि वो इसे और जोखिम में न डालें. इस गाने की शूटिंग से पहले अपने पैर को आराम दें.'
तय डेट पर रिलीज होगी फिल्म

जब 'शोले' में धर्मेंद्र से गलती से चल गई थी असली गोली, बाल-बाल बचे अमिताभ बच्चन, डायरेक्टर का खुलासा
'शोले' के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने खुलासा किया है कि दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान, गलती से असली गोली चला दी थी. उस दौरान अमिताभ बच्चन की जान भी बाल-बाल बची थी.












