
Honey Singh Exclusive: सड़क पर गाने वाली कैसे बन गई स्टार, इसलिए परेशान है लोग, बोले हनी सिंह
AajTak
सिंगर-रैपर हनी सिंह इन दिनों स्टेज आजतक के साथ पूरे देश में धूम मचा रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट की सक्सेस कैसी है. इस बारे में रैपर ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने ये भी बताया कि उनके गाने मेनियक के पीछे लोग क्यों पड़े हैं. आखिर रातोरात स्टार बन बई रागिनी उन्हें कहां मिली. उन्होंने अपने कमबैक का श्रेय कपिल त्यागी भाई को दिया.
यो यो हनी सिंह ने हाल ही में दिल्ली-मुंबई और लखनऊ में स्टेज आज के साथ कई धमाकेदार कॉन्सर्ट किए, जहां फैंस की भारी भीड़ जमा हुई. खुद रैपर ये देख सरप्राइज हो गए थे. लोगों ने खूब एंजॉय किया. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि ये देख उन्हें कितना अच्छा लगा था. वो ये तो जानते थे कि पब्लिक आएगी, लेकिन इतनी सारी नई जनता भी उनसे जुड़ेगी इसकी उम्मीद नहीं थी.
हनी का नया अचीवमेंट
हनी बोले- मुझे तो लग रहा था कि मेरे शो पर 30 साल से ऊपर के लोग आएंगे सिर्फ, जब वो मुझे 20-21 साल की उम्र में सुनते थे. जब मेरा वक्त था. हमें पहला सरप्राइज मिला मुंबई के पहले ही शो पर, जब मेरे शो के डायरेक्टर ने आकर बताया कि भाई बहुत सारे लोग हैं. 18-19 साल के, जो मेरे गाने तब सुनते थे जब वो 8-9 साल के थे. उसने कहा बहुत सारे नए लोग हैं, Gen Z हैं. तो मैंने देखा कि बहुत सारे लोग हैं. वो लखनऊ और दिल्ली के शो पर भी दिखे. मुझे बहुत खुशी है कि मैं नई ऑडियन्स को जोड़ पाया.
हनी सिंह के कॉन्सर्ट में 10 साल की बच्ची भी आई थी और आकर उन्हें गले लगा लिया था. हनी ने कहा कि वो बहुत प्यारा मोमेंट था. ये सब मेरे लिए अचीवमेंट से कम नहीं था. पिछले दिनों हनी सिंह ने आजतक से अपने दिल के राज खोले थे और बताया था कि वो 5 बेटियों के पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने साथ ही अपनी इस ख्वाहिश पर भी बात की. हनी ने कहा कि लोगों की इतनी दुआएं मिल रही हैं तो जल्द ही सच हो जाएगा. बिल्कुल लोगों की दुआओं में बड़ी ताकत होती है.
कौन हैं कपिल त्यागी?
सिंगर-रैपर हनी सिंह ने जब स्टेज से एक नाम लिया और कहा कि मेरे कमबैक का श्रेय कपिल त्यागी भाई को जाता है, हर किसी में ये जानने की होड़ लग गई कि आखिर वो कौन हैं? हनी ने बताया कि कपिल एक ऐसी बड़ी शख्सियत हैं जिन्होंने बुरे वक्त में उन्हें खूब संभाला है. हनी जो भी आज काम कर रहे हैं वो कपिल की बदौलत है. हनी बोले- कपिल त्यागी मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मेरी जिंदगी में वो तकरीबन 4-5 साल पहले आए. तब मेरा मन हिंदुस्तान में कुछ करने से ऊब चुका था. मैंने उनसे ये डिस्कशन किया था. मैंने उनसे कहा था कि मेरा कुछ करने का मन नहीं करता. तो वो कहते थे तुम काम की तरफ ध्यान क्यों नहीं देते. तो मैंने उन्हें बताया था कि मैं शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सब के साथ 2013-14 में काम कर चुका हूं. अब मैं क्या करूं हिंदुस्तान में, अब मेरा कुछ इंटरनेशनल करने का मन है.

इंडिया की मशहूर गेमिंग इन्फ्लूएन्सर पायल गेमिंग का एक एमएमएस वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को पुरुष के साथ इंटीमेट होते दिखाया गया है. पायल का कहना है कि ये वीडियो उनका नहीं है, फेक है. करीब 3 साल पहले इन्फ्लूएन्सर अंजलि अरोड़ा के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. पायल को सपोर्ट करते हुए अंजलि ने पोस्ट शेयर की है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.











