
Holi Special Stocks: जिंदगी में रंग भरने वाले ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया- होली पर क्यों खरीदें?
AajTak
अगर इस होली आप शेयर बाजार में निवेश का मूड बना रहे हैं तो एक्सपर्ट के सुझाए इन 5 स्टॉक्स में दांव लगा सकते हैं. इस कड़ी मार्केट एक्सपर्ट ने पहला स्टॉक ICICI Bank का सुझाया है.
चंद दिन के बाद होली (Holi) है... इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग गिल-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे से मिलते हैं. हर त्योहार के पीछे एक ही मकसद होता है, लोग खुशहाल रहे. लेकिन खुशहाली के कई मायने हैं, आज की तारीख में आर्थिक तौर पर खुशहाल होना भी एक मकसद होता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी भी रंगों से सराबोर रहे तो इस होली बचत की राह पर चल पड़िए. शुरुआत में फैसला लेना थोड़ा मु्श्किल होता है. लेकिन कुछ साल बाद जब फिर होली आएगी तो ये होली जरूर याद आएगी. क्योंकि जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए इस मौके पर आपने पहला कदम बढ़ाया था.
होली पर निवेश के लिए बेहतरीन स्टॉक्स अगर आप शेयर बाजार (Share Market) को करीब से जानते हैं, तो यहां दांव लगाकर लंबी अवधि में बड़ा फंड जुटा सकते हैं. वैसे तो शेयर बाजार में बिना जानकारी किसी को निवेश नहीं करना चाहिए. क्योंकि अधिकतर लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है. अगर आप शेयर बाजार में इस होली पर निवेश के लिए इच्छुक हैं तो हमने एक्सपर्ट की मदद से 5 स्टॉक्स आपके लिए खोज निकाले हैं.
मार्केट एक्सपर्ट और tradeswift के डायरेक्टर संदीप जैन ने इस होली पर निवेशकों को इन 5 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि इन शेयरों में तभी निवेश करें जब आपका नजरिया लंबा हो. यानी लंबी अवधि तक शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये 5 स्टॉक्स में आगे तेजी की संभावना है अगर निवेशक लंबी अवधि (Long Term) तक इन स्टॉक्स के साथ बने रहते हैं, तो अच्छे रिटर्न की संभावना है.
इस कड़ी मार्केट एक्सपर्ट ने पहला स्टॉक ICICI Bank का सुझाया है. 6 मार्च को आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 670 रुपये पर था. पिछले एक साल में इस बैंक के शेयर ने 32 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 14 फीसदी की तेजी आई है.
एक साल से दायरे में कारोबार

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












