
Hijab Row: भारत में बढ़ते विवाद के बीच फ्रांस में खेल प्रतियोगिता के दौरान हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव खारिज
ABP News
France Hijab Row News: फ्रेंच नेशनल एसेंबली में खेल प्रतियोगिताओं (Sports Competitions) के दौरान हिजाब (Hijab) जैसे धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव खारिज हो गया है.
France Hijab Row in Sports: भारत में हिजाब विवाद के बीच फ्रांस में भी महिला खिलाड़ियों के हिजाब पहनने (Wearing Hijab) का मुद्दा गरमाया हुआ है. फिलहाल फ्रांस में खेल प्रतियोगिता (Sports Competitions) के दौरान हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. फ्रेंच नेशनल एसेंबली में खेल प्रतियोगिताओं के दौरान हिजाब जैसे धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव खारिज हो गया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की पार्टी ने इस तरह के कानून को लेकर प्रस्ताव का समर्थन करने से मना कर दिया है. दरअसल फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन का मानना है कि मैच के दौरान खिलाड़ी ऐसी कोई चीज न पहनें जिससे उनकी धार्मिक पहचान का पता चलता हो. लेकिन फ्रांस की मुस्लिम फुटबॉल खिलाड़ी इस बैन को लेकर विरोध जता रही है.
खेल में हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव खारिज
