
Hero Vida VX2: अनिल कपूर बने पहले मालिक, 60 हजार से कम दाम में हीरो ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
AajTak
Hero Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प ने आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Vida VX2' को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के Vida पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
Hero Vida VX2 Price & Features: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Vida VX2' को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के Vida पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस नए लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी मौजूद थें, जो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे पहले ग्राहक बने हैं. हीरो मोटोकॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने अनिल कपूर को उनके नए स्कूटर की चाबी सौंपी.
इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,490 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वहीं Vida VX2 को कंपनी ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया है. इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस स्कूटर की कीमत महज 59,490 रुपये तय की गई है. यानी आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं.
कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने इस लॉन्च के मौके पर कहा कि, "आज का दिन बहुत ही ख़ास है. आज ही के दिन यानी 1 जुलाई को तकरीबन 102 साल पहले एक हीरो यानी उनके पिता बृजमोहन लाल मुंजाल का जन्म अविभाजित भारत के कमालिया (अब पाकिस्तान के टोबा टेक सिंह जिले) में हुआ था. आज इस स्कूटर को लॉन्च करते हुए वो बहुत उत्साहित हैं."
कंपनी ने इस स्कूटर दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus के साथ बाजार में उतारा है. दोनों वेरिएंट BaaS सब्सक्रिप्शन के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. वी2एक्स गो एंट्री लेवल वेरिएंट है और इसमें छोटा बैटरी पैक दिया गया है. वहीं वी2एक्स प्लस में बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है.
कंपनी ने एंट्री लेवल वेरिएंट VX2 Go में 2.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर को 92 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा. वहीं हायर वेरिएंट VX2 Plus में कंपनी ने 3.4 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 142 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. दोनों स्कूटरों में रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है, जिसे बाहर निकाल कर घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी महज 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है.
कंपनी का कहना है कि, यदि ग्राहक VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत खरीदते हैं तो उन्हें स्कूटर की कीमत के अलावा केवल 96 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब से रनिंग कॉस्ट देनी होगी. यानी यदि आप प्रतिदिन 100 किलोमीटर स्कूटर चलाते हैं तो इसकी रनिंग कॉस्ट 96 रुपये होगी, वहीं 50 किमी की रोजाना ड्राइविंग पर ये कॉस्ट 48 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काउंट होगी. औसतन रोजाना 50 किलोमीटर की ड्राइविंग के हिसाब से ग्राहक को प्रतिमाह तकरीबन 1,500 रुपये (48X30= 1,440) का खर्च आएगा. आमतौर पर स्कूटर से लोगों की ड्राइविंग प्रतिदिन अधिकत 50 से 80 किलोमीटर की होती है. कंपनी ने इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिकिमी की ड्राइविंग पर सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है और इसे पे-पर-किलोमीटर (Pay Per KM) नाम दिया है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











