
Hero ने बेहद कम दाम में लॉन्च किया स्पोर्टी लुक वाला नया स्कूटर Xoom, मिलते हैं एडवांस फीचर्स और कीमत है इतनी
AajTak
Hero Xoom स्कूटर को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, ये स्कूटर पांच रंगों में उपलब्ध है और इसकी बुकिंग 1 फरवरी 2023 से आधिकारिक तौर पर शुरू की जाएगी. कम कीमत, स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स से लैस ये स्कूटर बाजार में Honda Activa और Dio जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई किफायती स्कूटर Hero Xoom को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है, इसकी आधिकारिक बुकिंग आगामी 1 फरवरी से शुरू की जाएगी. Hero Xoom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें एलएक्स, वीएक्स और जेडएक्स शामिल हैं.
स्टायलिश है Hero Xoom स्कूटर:
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इस स्कूटर के डिज़ाइन पर सबसे ज्यादा काम किया है. इस स्कूटर में कुछ हाई-टेक फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. इसमें X-शेप एलईडी हेडलैंप के साथ फ्रंट एप्रॉन को आकर्षक बनाया गया है. हैंडलबार और काउल को V-शेप डिजाइन दिया गया है और इसतें ट्रैपजोडियल टर्न सिग्नल और ट्रेंडी रियर व्यू मिरर देखने को मिलता है. इतना ही नहीं इसमें कॉर्नरिंग लाइट भी दी गई है, जैसा कि आपको कारों में देखने को मिलता है.
जूम के साइड प्रोफाइल पर स्पोर्टी बॉडी पैनलिंग दी गई है, इसमें एक चौड़ी, सपाट सीट मिलती है जो राइडर और पिलियन राइडर दोनों के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करती है. हीरो के अन्य स्कूटरों की तरह ही स्कूटर में पर्याप्त फ्लोरबोर्ड एरिया भी मिलता है. इसके अलावा हैंडल माउंटेड ब्लिंकर्स और 12 इंच का अलॉय व्हील इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.
कंपनी ने इस स्कूटर में 110.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8.05 bhp की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. यही इंजन कंपनी के मैस्ट्रो एड्ज स्कूटर में भी इस्तेमाल किया था.
नई Hero Xoom पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, मैट एब्राक्स ऑरेंज और पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्ट्स रेड कलर शामिल हैं. इस स्कूटर में कंपनी ने XTEC तकनीक का इस्तेमाल किया है, इसके फ्रंट ग्लव बॉक्स में USB चार्जर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सीट के नीचे बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट व्हील में इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) भी मिलता है. इस स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम और इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









