
Harrier EV की ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी और ताकत तो देख ली! अब जानें कितने में पड़ेगा AWD वेरिएंट, देखें प्राइस लिस्ट
AajTak
Tata Harrier EV AWD: तकरीबन 5 साल पहले टाटा सफारी स्टॉर्म को डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद Tata Harrier EV कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली ऐसी कार है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. अब कंपनी ने इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट जिसे कंपनी क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) कह रही है, उसकी कीमतों का भी ऐलान किया गया है.
टाटा मोटर्स ने बीते 3 जून को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर 'Tata Harrier EV' को लॉन्च किया था. लुक और डिज़ाइन में काफी हद तक ICE वर्जन से ही मेल खाती हुई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट यानी बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये तय की गई थी. अब इसके हायर वेरिएंट यानी ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट जिसे कंपनी क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) कह रही है, उसकी कीमतों का भी ऐलान किया गया है. जिसकी कीमत 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
तकरीबन 5 साल पहले टाटा सफारी स्टॉर्म को डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद Tata Harrier EV कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली ऐसी कार है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. आगामी 2 जुलाई से इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू होने जा रही है. जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.
नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक एक से बढ़कर एक कमाल के एडवांस फीचर्स से लैस है. कंपनी ने कई दिनों तक चलने वाले एक इवेंट के दौरान इस एसयूवी की ऑफरोडिंग क्षमताओं को भी मीडिया को दिखाया था. जिसमें इसके बॉडी की मजबूती, खराब रास्तों पर दौड़ने का हुनर, आपातकाल में ब्रेकिंग की एक्सपर्टीज और यहां तक कि भारी-भरकम टैंक को भी खींचते हुए दिखाया गया. लेकिन ऑफरोडिंग के लिए जाने वाली ये सारी खूबियां क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) वेरिएंट में मिलती हैं. तो आइये जानें कितने रुपये खर्च कर आप इन फीचर्स का मजा ले सकेंगे-
यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, ग्राहकों को एसी फास्ट चार्जर अलग से खरीदना होगा. हैरियर ईवी के सभी वेरिएंट में वैकल्पिक AC फास्ट चार्जर मिलता है, जिसकी कीमत इंस्टॉलेशन सहित 49,000 रुपये है. इसके अलावा केवल एम्पावर्ड 75 रियल व्हील ड्राइव (RWD) और एम्पावर्ड 75 क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) वेरिएंट ही स्टील्थ एडिशन फॉर्म में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले तकरीबन 75,000 रुपये ज्यादा है. इसका मतलब है कि शुरुआती दौर के लिए हैरियर ईवी की कीमतें 21.49 लाख रुपये से लेकर 30.23 लाख रुपये तक हैं.
लैंड रोवर D8-बेस्ड OMEGA प्लेटफ़ॉर्म से लिए गए मोनोकोक चेसिस पर बेस्ड ये एसयूवी जगुआर लैंड रोवर के साथ साझेदारी में डेवलप की गई है. हैरियर इलेक्ट्रिक में एक डुअल-मोटर सेटअप दिया गया है जो क्वाड-व्हील-ड्राइव और 500 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है. इसमें कई अलग-अलग ऑफरोड ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें स्नो, सैंड और रॉक क्रॉल शामिल हैं. इन मोड को सेंट्रल कंसोल पर दिए गए रोटरी ड्राइव सेलेक्टर के माध्यम से सेलेक्ट किया जा सकता है.
हैरियर इलेक्ट्रिक के केबिन में 36.9 सेमी का सैमसंग का Neo QLED इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो कि पहली बार किसी कार में देखने को मिला है. कंपनी का दावा है कि ये सिस्टम आपको कार के भीतर एक जबरदस्त सिनेमा एक्सपीरिएंस देगा. इसके अलावा 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिस पर चालक को सभी जानकारी मिलेगी. केबिन में पैनारोमिक सनरूफ, टाइप-C 65 वॉट का सुपर चार्जर, बॉस मोड, फ्रंट पावर्ड मेमोरी सीट, वेंटिलेटेड सीट, कम्फर्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











