
Google पर गलती से भी सर्च न करें ये 4 चीजें, जेल जाने की भी आ सकती है नौबत!
AajTak
Google पर आपको कुछ चीजें सर्च करने से बचना चाहिए. अगर आपने गलत टर्म Google Search कर दिया तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.
Google काफी पॉपुलर सर्च इंजन भी है. Google पर हम कई चीजें Search करते हैं. Google Search के जरिए कई जानकारियां भी मिल जाती हैं. लेकिन, इस पर सर्च करते वक्त आपको कुछ बातों का भी ख्याल रखना होगा.
Google पर कई बातें ऐसी हैं जिस भूलकर भी ना सर्च करें. इससे आप ना केवल परेशानी में फंस सकते हैं बल्कि जेल जाने की भी नौबत आ सकती है. यानी Google Search करते समय भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
यानी गूगल सर्च को लेकर एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है. यहां पर आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूल कर भी इस पर सर्च नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Airtel का बंपर ऑफर, 149 रुपये में 15 OTT प्लेटफॉर्म का मजा, जानिए प्रीमियम प्लान की डिटेल
बम बनाने का तरीका
Google पर गलती से भी बम बनाने का तरीका सर्च ना करें. यानी आपको गूगल पर ये कीवर्ड भूल कर भी सर्च नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. कई बार यूजर्स के इस सर्च की वजह से वो सुरक्षा एजेंसी के रडार पर आ जाते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












