
Gold Rate: 10 ग्राम सोने का दाम कितना? एक हफ्ते में आया बड़ा चेंज... खरीदने से पहले जान लें लेटेस्ट गोल्ड रेट
AajTak
Gold Rate Change: बीते एक सप्ताह में सोने की कीमतों में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX से लेकर घरेलू मार्केट तक में बड़ा चेंज आया है. हालांकि, अभी भी ये पीली धातु अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी सस्ती बनी हुई है.
सोने की कीमतों (Gold Rate) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है और बीते एक सप्ताह में भी इसके भाव में बड़ा चेंज आया है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने (Buy Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर पहले हफ्तेभर में इसके रेट्स में आए बदलाव पर एक नजर डाल लेना बेहद जरूरी है कि क्या ये सस्ता हुआ है या फिर महंगा. तो बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी एक हफ्ते में ये महंगा हो गया है. हालांकि, अपने ऑल टाइम हाई (Gold All Time High) से ये अभी भी काफी सस्ता मिल रहा है. आइए जानते हैं, 24,22, 20 और 18 कैरेट सोने का लेटेस्ट प्राइस...
MCX पर 10 ग्राम का अब ये रेट सबसे पहले बताते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के भाव (MCX Gold Rate) के बारे में, तो यहां पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 जुलाई (शुक्रवार) को 10 ग्राम सोने का दाम 97,818 रुपये था, जो कि बीते शुक्रवार 18 जुलाई को उछलकर 98,015 रुपये पर पहुंच गया. मतलब सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में 24 Karat Gold Rate में 197 रुपये की मामूली इजाफा हुआ है.
Gold Price में इस बढ़ोतरी के बाद भी ये अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी नीचे हैं. बता दें कि एमसीएक्स पर सोने का उच्चतम स्तर 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इससे तुलना करें, तो अभी भी ये 3063 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है.
घरेलू मार्केट में क्या है भाव? एमसीएक्स के बाद नजर डालते हैं घरेलू मार्केट में सोने की लेटेस्ट कीमतों के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 11 जुलाई 2025 को यहां पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 97,473 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को ये उछाल के साथ 98,243 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से रेट में बदलाव की कैलकुलेशन करें, तो पीली धातु 770 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी हुई है. अन्य क्वालिटी के Latest Gold Rates पर नजर डालें, तो...
क्वालिटी (कैरेट) दाम (प्रति 10 ग्राम)
22 कैरेट गोल्ड 95,890 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट गोल्ड 87,440 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 79,580 रुपये/10 ग्राम 14 कैरेट गोल्ड 63,370 रुपये/10 ग्राम

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











