
Gold Rate: 10 ग्राम सोने का दाम कितना? एक हफ्ते में आया बड़ा चेंज... खरीदने से पहले जान लें लेटेस्ट गोल्ड रेट
AajTak
Gold Rate Change: बीते एक सप्ताह में सोने की कीमतों में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX से लेकर घरेलू मार्केट तक में बड़ा चेंज आया है. हालांकि, अभी भी ये पीली धातु अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी सस्ती बनी हुई है.
सोने की कीमतों (Gold Rate) में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है और बीते एक सप्ताह में भी इसके भाव में बड़ा चेंज आया है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने (Buy Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर पहले हफ्तेभर में इसके रेट्स में आए बदलाव पर एक नजर डाल लेना बेहद जरूरी है कि क्या ये सस्ता हुआ है या फिर महंगा. तो बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी एक हफ्ते में ये महंगा हो गया है. हालांकि, अपने ऑल टाइम हाई (Gold All Time High) से ये अभी भी काफी सस्ता मिल रहा है. आइए जानते हैं, 24,22, 20 और 18 कैरेट सोने का लेटेस्ट प्राइस...
MCX पर 10 ग्राम का अब ये रेट सबसे पहले बताते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के भाव (MCX Gold Rate) के बारे में, तो यहां पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 11 जुलाई (शुक्रवार) को 10 ग्राम सोने का दाम 97,818 रुपये था, जो कि बीते शुक्रवार 18 जुलाई को उछलकर 98,015 रुपये पर पहुंच गया. मतलब सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों में 24 Karat Gold Rate में 197 रुपये की मामूली इजाफा हुआ है.
Gold Price में इस बढ़ोतरी के बाद भी ये अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से काफी नीचे हैं. बता दें कि एमसीएक्स पर सोने का उच्चतम स्तर 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इससे तुलना करें, तो अभी भी ये 3063 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है.
घरेलू मार्केट में क्या है भाव? एमसीएक्स के बाद नजर डालते हैं घरेलू मार्केट में सोने की लेटेस्ट कीमतों के बारे में, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 11 जुलाई 2025 को यहां पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट गोल्ड का रेट 97,473 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को ये उछाल के साथ 98,243 रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से रेट में बदलाव की कैलकुलेशन करें, तो पीली धातु 770 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगी हुई है. अन्य क्वालिटी के Latest Gold Rates पर नजर डालें, तो...
क्वालिटी (कैरेट) दाम (प्रति 10 ग्राम)
22 कैरेट गोल्ड 95,890 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट गोल्ड 87,440 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 79,580 रुपये/10 ग्राम 14 कैरेट गोल्ड 63,370 रुपये/10 ग्राम

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









