
Gold Rate: हफ्तेभर में कितनी बदली सोने की कीमत... दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये भाव
AajTak
Gold Rate Update In One Week : बीते हफ्तेभर में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और घरेलू मार्केट में इसके भाव में इजाफा हुआ है और ये 72,000 रुपये के करीब पहुंच गई है.
सोने की कीमतों (Gold Rates) में बीते दो महीनों में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पहले 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश होने के दौरान Gold-Silver पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान से सोने का भाव भरभराकर टूटा, तो वहीं अगस्त महीने में ये एक बार फिर से उड़ान भरता नजर आया. वहीं सितंबर महीने में बीते एक सप्ताह के दौरान पीली धातू की कीमतों में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं हफ्तेभर में Gold महंगा हुआ है या फिर सस्ता...
एमसीएक्स पर हफ्तेभर में सस्ता हुआ सोना सबसे पहले बात कर लेते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हफ्तेभर में सोने की कीमतों में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि MCX पर 4 अक्टूबर को समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड का रेट हफ्तेभर में कम हुआ है. बीते 2 सितंबर 2024 को 10 ग्राम पर भाव 71,601 रुपये था, जबकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को ये 71,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, इस दौरान ये 72,235 रुपये के हाई तक गया. बता दें कि बजट में कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी से 6 फीसदी किए जाने के बाद Gold Rate 67,000 के आसपास तक टूट गए थे.
घरेलू मार्केट में इतना बढ़ा Gold Rate अब बात घरेलू मार्केट की करें, तो हफ्तेभर में गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में काफी उतार-चढ़ाव आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, एक हफ्ते में पीली धातु महंगी हुई है. बीते 2 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 71,511 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन पिछले 6 सितंबर को Gold Rate बढ़कर 71,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अन्य क्वालिटी के गोल्ड का भाव देखें तो...
क्वालिटी कीमत (3% GST+मेकिंग चार्ज के अलावा) 22 कैरेट 70200 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट 64020 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट 58260 रुपये/10 ग्राम 14 कैरेट 46400 रुपये/10 ग्राम
हफ्तेभर में ऐसे बदला सोने का भाव एक हफ्ते में सोने के भाव में हुए बदलावों पर नजर डालें, तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 2 से 6 सितंबर 2024 के बीच कभी बढ़ा, तो कभी घटा है. 2 सितंबर को 10 ग्राम का दाम IBJA के मुताबिक 71,511 रुपये था और 3 सितंबर को ये कम होकर 71,494 रुपये हो गया. इसके बाद 4 सितंबर को ये और गिरावट के साथ 71,295 रुपये पर आ गया और 5 सितंबर को भी इसका भाव यथावत ही रहा, जबकि 6 सितंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 71,930 रुपये पर पहुंच गया.
यहां ध्यान रहे कि सोने की ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग लगता है और इसके चलते विभिन्न शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. गौरतलब कि कि IBJA की वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले रेट्स देशभर में समान होते हैं, लेकिन दिए गए ये Gold Rates ज्वैलरी पर लगने वाले टैक्स और मेकिंग चार्ज के अलावा होते हैं, जिनके जुड़ने से इसके दाम बदल सकते हैं.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.









