
Gold Rate: अचानक सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट... इतना सस्ता हुआ गोल्ड, जानें लेटेस्ट रेट्स
AajTak
मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) में सोना सोमवार को 600 रुपये घटकर 71295 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं चांदी का भाव 5 जुलाई वायदा के लिए करीब 1400 रुपये घटकर 90121 रुपये प्रति किलो हो गया.
एग्जिट पोल के नतीजे आने के साथ ही सोना और चांदी के भाव (Gold-Silver Rates) में भारी गिरावट आई है. MCX पर सोना और चांदी का भाव शुक्रवार की तुलना में ज्यादा कम हो चुका है. 31 मई यानी शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 91,570 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी, जबकि सोना 31 मई 2024 को 71886 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. लेकिन जब सोमवार को कमोडिटी मार्केट खुला तो सोना और चांदी काफी सस्ता हो गया.
मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) में सोना सोमवार को 600 रुपये घटकर 71295 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं चांदी का भाव 5 जुलाई वायदा के लिए करीब 1400 रुपये घटकर 90121 रुपये प्रति किलो हो गया. गोल्ड में यह बड़ी गिरावट 29 मई 2024 को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद आया है.
3 दिन में 6000 सस्ती हुई चांदी 29 मई 2024 को चांदी के भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल 96,493 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे थे. जिसके बाद इसके दाम में भारी गिरावट आई है. 1 किलो चांदी के भाव घटकर अब 90121 रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि पिछले तीन कारोबारी दिनों में चांदी के भाव में 6369 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. आज चांदी का सबसे लो लेवल 89992 रुपये रहा, जबकि हाई लेवल 91326 रुपये है.
सोने के दाम इतने हुए कम 29 मई 2024 को गोल्ड के रेट 72193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे, जो अब घटकर 71295 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. आज इसके दाम 591 रुपये सस्ता हो चुका है और तीन कारोबारी दिन के दौरान एमसीएक्स पर रेट 900 रुपये कम हुआ है. सोने का भाव आज सबसे कम 71178 रुपये और दिन का हाई रेट 71620 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह रेट 5 जून के सोने वायदा के लिए हैं.
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 03 जून, 2024 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71405 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88950 रुपये है.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











