
Gold Buy on Dhanteras 2022: 1 रुपये में बिक रहा है सोना, धनतेरस पर घर बैठे खरीदें, ये है प्रोसेस
AajTak
आज अगर 1 रुपये का सोना खरीदते हैं तो आपको 0.0001 ग्राम सोना मिलेगा. जिसपर 3 फीसदी GST जोड़कर कुल 1.04 रुपये भुगतान करना होगा. इस बेचना बेहद आसान है और डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए रखते हैं तो बड़ा फायदा होता है.
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. हर साल धनतेरस (Dhanteras) पर भारी मात्रा में सोने की बिक्री होती है. इस बार भी उम्मीद है कि सोने का कारोबार बेहतर रहेगा. क्योंकि बीते दो साल कोरोना की वजह से फेस्टिवल के दौरान कई तरह के बैन थे. लेकिन अगर आप इस धनतेरस सोने में ज्यादा निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो आप घर बैठे केवल 1 रुपये का प्योर सोना (Pure Gold) खरीद सकते हैं. ऑनलाइन गोल्ड खरीदना आसान भी है और जब चाहें उसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. अब आइए बताते कहां-कहां बिक रहा है एक रुपये में सोना, और कैसे कर सकते हैं ऑर्डर?
Paytm से खरीदें 1 रुपया का सोना
अगर आप Paytm यूज करते हैं तो आप आसानी से एक रुपये का सोना खरीद सकते हैं. पेटीएम ओपन करने के बाद Search में Gold लिखें. उसके बाद आपके सामने Paytm Gold का ऑप्शन आएगा. जिसपर क्लिक करके आप जितना मर्जी सोना खरीद सकते हैं. अगर आप ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो एक रुपये का भी सोना यहां मिल रहा है. पेमेंट के दौरान आपको सोने की कीमत और 3 फीसदी का भुगतान करना होगा.
अगर आज आप पेटीएम पर 1 रुपये का सोना खरीदते हैं तो आपको 0.0001g सोना मिलेगा. जिसपर 3 फीसदी GST जोड़कर 1.04 रुपये भुगतान करना होगा. वहीं Paytm से 1001 रुपये का सोना खरीदते हैं तो इसके बदले आपको 0.1944 ग्राम सोना मिलेगा. फाइनल पेमेंट के दौरान ग्राहक को 3 फीसदी GST जोड़कर भुगतान करना होगा. इस तरह आपको कुल 1031.04 रुपये का पेमेंट करना होगा. बता दें, गुरुवार को सोने का अपडेट भाव 5148.74/g है.
जब मर्जी तब बेचें
इसके जरिए 999 वाला शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. खरीद पर कंपनी उस कीमत का सोना लॉकर में रख देती है. इसमें निवेश के बदले एक पर्चेज रसीद मिलती है. जरूरत पड़ने पर इसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. फायदे की बात करें तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा. डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए रखते हैं तो बड़ा फायदा होता है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










