
Gold Bond: क्यों खरीदना चाहिए SGB? 8 साल में दिया बंपर रिटर्न... लगाना होगा 6213 रुपये
AajTak
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) की चौथी किस्त का इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. अगर आप ऑनलाइन इसमें निवेश करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.
सस्ता सोना खरीदने की सॉवरेन गोल्ड बोल्ड स्कीम की नई सीरीज आज से शुरू हो गई है. Sovereign Gold Bond Series IV का पब्लिक इश्यू 16 फरवरी को बंद होगा. कम कीमत में गोल्ड में निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए ये एक शानदार मौका माना जा सकता है. इसमें सरकार ऑनलाइन खरीदारों के लिए मार्केट रेट से कुछ कम कीमत पर गोल्ड बॉन्ड्स की बिक्री करती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) की चौथी किस्त का इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. अगर आप ऑनलाइन इसमें निवेश करते हैं तो 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.
इसके जरिए निवेशक बिना फिजिकल गोल्ड खरीदे भी निवेश करक मुनाफा कमा सकते हैं. गोल्ड निवेशकों को इसमें डबल फायदा मिलता है. एक तो बॉन्ड की मैच्योरिटी के वक्त उन्हें मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिलता है और दूसरा इसमें सब्सक्राइबर्स को ढाई फीसदी का ब्याज भी ऑफर किया जाता है.
गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) सीरीज बनाएगी नया रिकॉर्ड! अनुमान है कि ये 2023-24 की आखिरी गोल्ड बॉन्ड सीरीज हो सकती है. इस साल की इस चौथी स्कीम में Sovereign Gold Bond में निवेश का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. इसके पहले 2020-21 में SGB में 32.4 टन गोल्ड का सब्सक्रिप्शन लिया गया था. अब 2023-24 में दिसंबर तक के 9 महीनों के दौरान SGB के जरिए 31.6 टन गोल्ड में सब्सक्रिप्शन लिया जा चुका है. ऐसे में अनुमान है कि फरवरी में SGB की नई किश्त के आते ही मौजूदा कारोबारी साल में 2020-21 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. 2020-21 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की वजह कोविड-19 था.
कोविड-19 में सुपरहिट हुआ था SGB! दरअसल, लॉकडाउन की वजह से काफी समय तक ज्वैलरी स्टोर्स बंद थे, लिहाजा गोल्ड की फिजिकल खरीदारी मुमकिन नहीं थी. वहीं नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करके गोल्ड में SGB के जरिए ऑनलाइन निवेश करना आसान था. लेकिन 2022-23 में SGB में सब्सक्रिप्शन घटने से माना गया कि अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चमक होने लगी है और कोविड-19 के दौरान ऑफलाइन बिक्री ना होने की वजह से ही इसमें निवेश बढ़ा था. लेकिन 2023-24 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम्स में रिकॉर्ड रकम आने से इन अटकलों पर विराम लगना तय है. मौजूदा कारोबारी साल में अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान SGB में सब्सक्रिप्शन अप्रैल-दिसंबर 2022 के मुकाबले 157 फीसदी बढ़ गया है. इससे भी इस संभावना को बल मिला है कि गोल्ड निवेश का ये तरीका लोगों को रास आ रहा है.
आयात की बचत करने में SGB मददगार 2015-16 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत होने के बाद से अबतक 134 टन से ज्यादा गोल्ड SGB के तहत बेचा गया है. ये एक पूरी तरह से फाइनेंशियल प्रॉडक्ट है जिसका मतलब है कि इतनी ही मात्रा में आयात की बचत हुई है. पिछले वित्त वर्ष में कमी के बाद इस साल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को ज्यादा सफलता इसलिए भी मिल रही है क्योंकि SGB के तहत अब कम किश्तों यानी एक तिमाही में एक ही किश्त निकाली जा रही है. इसके अलावा हाल ही में मैच्योर हुए पहली किश्त के शानदार रिटर्न भी निवेशकों को इसमे पैसा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. साथ ही अलग अलग चैनल्स के जरिए भी SGB को आक्रामक रूप से निवेशकों तक पहुंचाया जा रहा है.
SGB से मिला निवेशकों को बंपर मुनाफा इनसे मिलने वाले रिटर्न पर भी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स नहीं लगता है. पहली किश्त के जरिए लोगों को करीब 12.9 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है जो बैंक FD के मुकाबले काफी ज्यादा है. 2015 में 2684 रुपये प्रति ग्राम पर SGB में निवेश का मौका मिला था. इसकी पहली किश्त की मैच्योरिटी के वक्त ये बढ़कर 6132 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया था. यानी 50 ग्राम सोना खरीदने के लिए 1,34,200 रुपये लगाने वाले को 8 साल बाद मैच्योरिटी के वक्त 3 लाख 6 हजार 600 रुपये मिले थे.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










