
Goa Election Result: गवर्नर से अचानक मिले विश्वजीत राणे, क्या गोवा बीजेपी में 'बगावत' का इशारा?
AajTak
गोवा चुनाव में बीजेपी की जीत जरूर हो गई है लेकिन अंदरूनी कलह भी साफ देखने को मिल रही है. कई सीएम कैंडिडेट दिखाई पड़ रहे हैं, हर किसी के अपने दावे हो रहे हैं लेकिन फैसला कोई नहीं लिया गया है.
इस बार के गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. बहुमत से एक सीट कम रहते हुए बीजेपी ने 20 सीट पर जीत दर्ज की. पार्टी ने दावा किया है कि उसे एमजीपी और कुछ निर्दलियों का समर्थन हासिल हो गया है. ऐसे में सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है. इस बीच गोवा के राज्यपाल Sreedharan Pillai ने विधानसभा को भंग कर दिया है. इस बीच विश्वजीत राणे ने अचानक राज्यपाल से मुलाकात की. इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.
15 मार्च को गोवा सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा था, बीजेपी की तरफ से भी राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की मांग कर दी गई थी. अब राज्यपाल ने शनिवार को ये अहम फैसला ले लिया और अब नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इस बार का गोवा चुनाव कई मायनों में खास रहा. मनोहर पर्रिकर के बिना बीजेपी चुनावी मैदान में उतरी थी. उनके बेटे भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. ममता की टीएमसी भी चुनावी किस्मत आजमा रही थी और आम आदमी पार्टी भी अपनी सक्रियता बढ़ाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन जब नतीजे सामने आए तो बीजेपी तीसरी बार लगातार सरकार बनाने के करीब पहुंच गई और कांग्रेस फिर सत्ता से दूर हो गई. अब सवाल ये है कि प्रमोद सावंत दोबारा गोवा के सीएम बनते हैं या बीजेपी किसी और को जिम्मेदारी सौंप देती है.
इस मुलाकात की खूब हो रही चर्चा
वे कह जरूर रहे हैं कि ये चुनाव उनकी अध्यक्षता में लड़ा गया था, वे दोबारा सीएम भी बन सकते हैं. लेकिन पार्टी हाईकमान की तरफ से अभी कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है. संकेत कोई मिलता उससे पहले विश्वजीत राणे ने अचानक से राज्यपाल से मुलाकात कर ली. उन्होंने कहा जरूर कि राज्यपाल से कोई भी मुलाकात कर सकता है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि कही विश्वजीत राणे भी सीएम कैंडिडेट तो नहीं?
वैसे इस समय बीजेपी में अंदरूनी कलह के संकेत भी मिल रहे हैं. कारण है सरकार बनाने के लिए एमजीपी से समर्थन. एमजीपी ने गोवा चुनाव के लिए ममता की टीएमसी संग गठबंधन किया था. ऐसे में अब जब उसी एमजीपी का साथ बीजेपी को सरकार बनाने के लिए चाहिए, पार्टी के कुछ नेता ही असहज नजर आ रहे हैं. अगर मीडिया सवाल भी पूछ रही है तो कुछ बीजेपी नेता फैसला हाईकमान पर सौंप रहे हैं और खुद कोई भी बयान देने से बच रहे हैं.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










