
Goa Election 2022: गोवा दौरे पर पहुंचे Rahul Gandhi बोले- असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं पीएम मोदी
ABP News
Goa Election News: गोवा में विधानसभा चुनावों के लिए आगामी 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. इसके लिए सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं.
Goa Election Update: गोवा विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने प्रधानमंत्री पर पर्यावरण और रोजगार जैसे जरूरी मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने पीएम के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते तो गोवा को 1947 में ‘‘कुछ ही घंटों के भीतर’’ आजाद कराया जा सकता था.
मोदी ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मापुसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार को गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने में 15 साल लग गए. इस बयान पर राहुल गांधी ने मडगांव में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री उस समय के इतिहास को नहीं समझते हैं. उन्हें समझ में नहीं आता कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद क्या चल रहा था. वह पर्यावरण और रोजगार जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए गोवा आ रहे हैं.’’
