
Geely Panda: लॉन्च हो गई 150Km रेंज वाली मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत 5 लाख रुपये
AajTak
Geely Panda दो दरवाजों वाली एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
Geely Panda Mini Electric Car: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वाहन निर्माता कंपनियां भी तेजी से इस सेग्मेंट एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. इसी बीच चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Geely ने अपने घरेलू बाजार में नई मिनी इलेक्ट्रिक कार Geely Panda को लॉन्च किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और क्यूट सी डिज़ाइन वाली इस कार की कुल लंबाई महज 3 मीटर है, और दिलचस्प बात ये है कि इसमें चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है. चीनी बाजार में छोटे (Tiny) इलेक्ट्रिक वाहनों की ख़ासी डिमांड रहती है, यही कारण है कि कंपनी ने अपने नए Panda को पेश किया है.
बता दें कि, Geely Auto चीनी बाजार की जानी-मानी कंपनी है, और ये वोल्वो कार्स, लोटस कार्स, लंदन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी और कियानजियांग मोटरसाइकल जैसे दिग्गज ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी है. शुरुआत में ख़बर थी कि, Geely Panda को कंपनी जियोमेट्री ब्रांड के अन्तर्गत पेश करेगी, लेकिन आखिरकार इसे पैरेंट कंपनी के मॉडल के ही तौर पर पेश किया गया है.
कैसी है मिनी Geely Panda:
नई मिनी इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो इसे पांडा की ही तरह ब्लैक-व्हाइट एक्सेंट से सजाया गया है. इसमें ब्लैक रूफ, राउंड हेडलाइट्स, दो दरवाजे, चार सीट दिए गए हैं. इस छोटी कार की लंबाई महज 3,065mm है, जिससे आप इसे छोटी सी जगह में भी आसानी से पार्क कर सकते हैं. इसके अलावा हैवी ट्रैफिक वाले शहरों में भी इसे आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. लंबाई में ये भारतीय बाजार में पेश की गई Tata Nano से भी छोटी है, जिसकी लंबाई 3099mm थी. इससे आप इस कार की लंबाई का बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं.
भले ही ये कार देखने में छोटी हो लेकिन फीचर्स देने में कंपनी ने कोई कोताही नहीं बरती है. इस कार में पैनोरमिक ग्लॉसरूफ भी दिया गया है इसके अलावा व्हील्स को पांडा के पैरों के निशान (फुट प्रिंट्स) से सजाया गया है. कार के फ्रंट में नीचे की तरफ ब्लैक एक्सेंट दिया गया है, जो कि पांडा के कान की तरह प्रतीत होते हैं. कुल मिलाकर डिज़ाइन में मामले में कंपनी ने इस कार को क्यूट लुक दिया है.
पावर और परफॉर्मेंस:

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











