
Gandhi Maidan History: ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है पटना का ‘गांधी मैदान’, जानिए इतिहास और दिलचस्प बातें
ABP News
पटना का गांधी मैदान शहर के बीचों-बीच स्थित है. यहां महात्मा गांधी से लेकर जिन्ना ने जनता को संबोधित किया है. साल 2013 में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान यहां एक के बाद एक बम ब्लास्ट हुए थे.
पटना का गांधी मैदान कई इतिहासों का गवाह है. इस मैदान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरु, मोहम्मद अली जिन्ना, राम मनोहर लोहिया समेत कई दिग्गज नेताओं ने यहां पर भाषण दिया. गांधी मैदान बिहार की विरासत और संस्कृति को दर्शाती है.
गांधी मैदान को पहले बांकीपुर मैदान के नाम से जाना जाता था. अंग्रेज यहां अक्सर घूमने आते थे. वर्तमान में यह मैदान जनसभाओं, सम्मेलन और राजनीतिक रैलियों के अलावा यहां पुस्तक मेला लगता है.
More Related News
