
Gadar 2 Khairiyat Song Out: सरहद पार फंसा बेटा, गदर मचाने निकले सनी देओल, खत पढ़कर निकले आंसू
AajTak
गदर 2 फिल्म का गाना खैरियत रिलीज हो गया है और आते के साथ ही लोगों का दिल जीत रहा है. गाने में इमोशन्स कूट-कूट के भरा गया है. उत्कर्ष पाकिस्तान में फंसे हैं, वहीं ट्रक में बैठे सरहद की ओर जाते सनी यानी तारा सिंह उनकी चिट्ठी पढ़ रहे हैं. ये चिट्ठी पढ़कर सनी बेटे की याद में बेहद भावुक हो जाते हैं और रो पड़ते हैं.
मान गए, सनी देओल! एक्टर अपने फैंस के दिल में उतरना बखूबी जानते हैं. ये साबित करता है उनकी फिल्म गदर 2 का नया गाना 'खैरियत', जो कि हाल ही में रिलीज हुआ है. इमोशन्स से भरे इस गाने ने हर किसी को रुला दिया है. गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जो जनता के मोस्ट फेवरेट सिंगर हैं.
बेटे को बचाने निकले सनी
सनी की फिल्म गदर 2 भले ही 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस के मन पर छा गई है. फिल्म का गाना 'खैरियत' भी रिलीज के साथ ही फैंस के मन पर छा गया है. हर कोई बस तारीफ ही करता नजर आ रहा है. गाना बेहद इमोशनल है. उत्कर्ष पाकिस्तान में फंसे हैं, वहीं ट्रक में बैठे सरहद की ओर जाते सनी यानी तारा सिंह उनकी चिट्ठी पढ़ रहे हैं. ये चिट्ठी पढ़कर सनी बेटे की याद में बेहद भावुक हो जाते हैं, और रो पड़ते हैं. वहीं घर बैठी सकीना यानी अमीषा पटेल भी बेटे की सलामती के लिए दुआएं मांग रही हैं. गाने में गदर फिल्म से उत्कर्ष के बचपन की भी कुछ झलकियां दिखाई गई हैं.
खैरियत ने जीता दिल
गाने के बोल भी आपके मन को छू लेने वाले हैं- ऐ दो जहां के मालिक, सुनले मेरी गुजारिश, मेरे जिगर के टुकड़े के वास्ते ये ख्वाहिश...उसकी खैरियत रखना. सनी भगवान से बेटे के ठीक रहने की दुआ मांग रहे हैं. गाने के जरिए मेकर्स ने ये क्लेम किया है कि ये एक पारिवारिक गाना है, और परिवार को ही डेडिकेट किया गया है. इससे पहले भी सनी 'अपने' फिल्म के जरिए परिवार की महत्वता को समझाने में कामयाब रहे थे. इसका गाना 'अपने तो अपने होते हैं....' सुपरहिट हुआ था. इसी तर्ज पर मेकर्स एक बार फिर फैमिली के इमोशन्स को ताजा करने की कोशिश में हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











