
Ferrari वाला भौकाल... इलेक्ट्रिक का दम! देश में लॉन्च हुई MG Cyberster स्पोर्ट कार, कीमत है इतनी
AajTak
MG Cyberster को कंपनी ने इस साल के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया था, जहां इस कार ने खूब सूर्खियां बटोरी थी. अब कंपनी ने इस कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. पहले से बुक कर चुके ग्राहकों को इस कार की खरीदारी पर 2.5 लाख रुपये का मुनाफा भी होगा.
MG Cyberster Launc Price & Features: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार 'MG Cyberster' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार की शुरुआती कीमत 74.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि, इस कार को कंपनी ने इस साल के भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया था, जहां इस कार ने खूब सूर्खियां बटोरी थी.
एमजी मोटर ने MG Cyberster की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. ऐसे ग्राहक जिन्होंने इस कार को लॉन्च से पहले बुक किया होगा उन्हें ये कार महज 72.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगी. यानी तकरीबन 2.5 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा. कंपनी का दावा है कि, ये दुनिया की सबसे फास्ट एमजी कार है, जिसे एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट अवतार में पेश किया गया है. तो आइये देखें कैसी है MG Cyberster-
दो दरवाजों और दो सीट वाली इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार को विशेष रूप से एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा. इस कार का डिज़ाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है. रेट्रो लुक के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस कार के फ्रंट बोनट को स्लोपी बनाया गया है, जो नीचे की तरफ झुकता हुआ दिखता है. इस इलेक्ट्रिक कार में सीजर डोर्स का इस्तेमाल किया गया है. जो बटन दबाते ही खुलते और बंद होते हैं.
इसके फ्रंट में आकर्षक LED लाइटिंग के साथ शार्प डीआरएल और एक शानदार बोनट दिया गया है. जबकि पीछे का हिस्सा इंटिग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार से और भी खूबसूरत दिखता है. 20-इंच के हल्के अलॉय व्हील, पिरेली पी-ज़ीरो टायरों के साथ, बेहतरीन ग्रिप और परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन किए गए इस कार में कई एडवांस फीचर्स हैं.
एमजी मोटर का कहना है कि इन दरवाजों को खुलने में 5 सेकंड से भी कम समय लगता है. इन दरवाजों में सेफ्टी सेंसर भी लगाए गए हैं. जिससे यदि इन दरवाजों के आसपास खड़े होने या इनके खुलते या बंद होते वक्त यदि कोई ऑब्जेक्ट बीच में आता है तो ये दरवाजे ऑटोमेटिकली रूक जाते हैं. इससे इनमें हाथ या शरीर के किसी भी अंग के दबने का कोई खतरा नहीं होता है. ऐसा सेफ्टी के लिहाज से किया गया है.
किसी एयरक्रॉफ्ट के केबिन के तर्ज पर डिज़ाइन किया गया इसका इंटीरियर काफी आकर्षक है. जब आप केबिन में बैठते हैं तो आपको एयरक्रॉफ्ट कॉकपिट का अहसास होता है. इसमें थ्री-वे बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके सेंटर कंसोल को भी काफी बेहतर ढंग से सजाया गया है. जिस पर राइडिंग मोड नॉब के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










