
Ex गर्लफ्रेंड को नहीं भूल पाए पवन सिंह, याद आया प्यार, धनश्री से बयां किया हाल-ए-दिल
AajTak
पवन सिंह ने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का इशारों-इशारों में जिक्र किया है. शो में पवन की बातों से साफ है कि वो अब तक अक्षरा को भूल नहीं पाए हैं.
पवन सिंह अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धमाल मचाते दिख रहे हैं. शो में हर कंटेस्टेंट संग उनका अच्छा बॉन्ड है. सभी उनकी इज्जत करते हैं. शो में पवन सिंह कभी-कभी मस्ती-मजाक में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात कर लेते हैं. हाल ही में उन्होंने इशारों ही इशारों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का जिक्र किया.
पवन सिंह को आई अक्षरा की याद? पवन सिंह और अक्षरा सिंह का लव अफेयर जगजाहिर है. फैन्स और सेलेब्स से ये बात छिपी नहीं है कि एक समय पर ये दोनों भोजपुरी स्टार एक-दूजे के प्यार में थे. हाल ही में पवन सिंह राइज एंड फॉल शो पर अपने अतीत के बारे में बात करते दिखे. उन्होंने कहा कि धनश्री को देखकर उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद आती है.
पवन सिंह धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण और नयनदीप रक्षित के साथ बैठे होते हैं. वो मस्ती-मजाक में धनश्री से कहते हैं कि आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है. मेरे जीवन में भी कोई था. मुझे लगता है कि इनका 75 प्रतिशत वोकल उनके जैसा ही है. इस पर आदित्य नारायण अंग्रेजी में बात करते हुए हैं कि इसका मतलब है कि आपके दिमाग में अब भी आपकी एक्स है.
अपने बयान से पलटीं धनश्री हाल ही के एपिसोड में धनश्री ने अरबाज पटेल से बात करते हुए कहा था कि पवन सिंह उनके साथ फ्लर्ट करते हैं और ये बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. इसलिए वो उनसे दूर रहेंगी. लेकिन अब पवन सिंह के साथ उनका बॉन्ड देखकर लग रहा है कि वो अपनी कही हुई बातों से पलट गई हैं. धनश्री ये भी कह चुकी हैं कि शो में पवन सिंह के अलावा किसी पर भरोसा नहीं करती हैं.
फिलहाल शो में दोनों के बॉन्ड को काफी पसंद किया जा रहा है. आगे देखते हैं कि क्या होता है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












