
Election in Himachal Pradesh 2022: 'राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले, उनके नेता कांग्रेस छोड़ो', बोले जयराम ठाकुर
AajTak
Election in Himachal Pradesh 2022: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के मंच से अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति पर भी बात की.
Election in Himachal Pradesh 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनावी जंग में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता बचाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी फिर से सत्ता में आने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. हिमाचल प्रदेश के चुनावी दंगल के बीच शिमला में पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश का महामंच सजा.
पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश के महामंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सत्ता में वापसी का दावा किया. जयराम का जादू चलेगा नामक सेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास ऐसा नेता है जिसका चेहरा लोगों के दिल में बसा है. हिमाचल प्रदेश के लोगों का पीएम मोदी से खास जुड़ाव है और इसका लाभ पार्टी को मिलेगा.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने के साथ काम करने का रिवाज था जिसे हमने पहले दिन से बदलने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि हमने हिमाचल प्रदेश में हर जगह काम किया है. हमने गरीबी को महसूस किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण सूबे के विकास को पांच साल में गति मिली है. मंडी में वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की जीत को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि वो चुनाव श्रद्धांजलि के नाम पर निकला. वो चुनाव इमोशनल कार्ड की वजह से कांग्रेस जीती. हम अलर्ट हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. अबकी चुनाव मुद्दों पर होगा. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ अबकी कोई एक भी मुद्दा नहीं है. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हमने परिस्थितियां सामान्य नहीं होने के बावजूद काफी काम किया. उन्होंने प्रियंका गांधी के इमोशनल कार्ड को लेकर कहा कि वो बीते जमाने की बात हो गई. जयराम ठाकुर ने पार्टी की ओर से जय राम के नारे को लेकर कहा कि हमारा एजेंडा क्लियर है. वैचारिक रूप से हमारा रुख स्पष्ट है. हमने कहा था मंदिर वहीं बनाएंगे, अनुच्छेद 370 हटाएंगे, पीएम मोदी की सरकार ने ये सब किया.
नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाए जाने की मांग को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि ये एक संवैधानिक व्यवस्था की बातें हैं. हमने पहले ही कहा था कि ये पंजाब तक आ गए, हिमाचल आएंगे तो चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी. जयराम ठाकुर ने बगावत को लेकर कहा कि लोग छोड़ जाते हैं लेकिन फिर उन्हें लगता है कि यहीं रहना ठीक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देखिए, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं और उनकी ही पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़ो यात्रा पर निकले हैं.
जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आठ साल की केंद्र सरकार, हमारे पांच साल के कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. उन्होंने डबल इंजन की सरकार को लेकर सवाल पर कहा कि ये पूरी तरह कारगर है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गोवा में डबल इंजन का फैक्टर चला है. बिहार में भी सरकार तो बनी ही थी. बेरोजगारी के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने आउटसोर्सिंग, प्राइवेट सेक्टर और सरकारी, कुल मिलाकर पांच साल में 60 लाख रोजगार दिए हैं.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







