
DU: अधूरी डिग्री पूरी कर सकेंगे कोविड प्रभावित छात्र, इन्हें मिलेगी फीस में 75% की छूट
AajTak
दिल्ली विश्वविद्यालय की 1269वीं कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए विश्वविद्यालय की 1717.45 करोड़ रुपये की फंडिंग को मंजूरी दी गई. साथ ही जो छात्र 2021-22 और 2022-23 में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर सके, उन्हें अपनी डिग्री के लिए आवश्यक शेष पेपर पूरे करने का मौका देने का फैसला किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 8 मार्च को अपनी 1269वीं कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने की. कुलपति ने महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए विश्वविद्यालय की 1717.45 करोड़ रुपये की फंडिंग को मंजूरी दी. काउंसिल ने पीएचडी के लिए आवेदन करने वाले PwBD उम्मीदवारों के लिए कुल फीस में 75% रियायत की भी पुष्टि की.
154.88 करोड़ रुपये से होगा कैंपस का विकास बैठक की शुरुआत कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को बताते हुए की. रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कार्यवृत्त में योगदान दिया और पिछली बैठक में की गई कार्रवाइयों के बारे में बताया. आगामी वित्तीय वर्ष के वित्तीय बजट में वेतन खर्च के लिए 553.95 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने इमारतों, प्रयोगशाला उपकरणों, पुस्तकों और पत्रिकाओं और परिसर विकास जैसी पूंजीगत संपत्तियों के लिए 154.88 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट की जानकारी भी दी.
एक पेपर शेष रहने वाले छात्रों के लिए विशेष मॉडरेशन एक महत्वपूर्ण निर्णय में उन छात्रों के लिए दस-सूत्रीय विशेष मॉडरेशन शामिल था जिनके पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए केवल एक पेपर बचा था. अकादमिक परिषद की बैठक में की गई सिफारिशों से उत्पन्न निर्णय, विशेष रूप से एनईपी यूजीसीएफ-2022 के कार्यान्वयन के साथ, डिग्री कार्यक्रम पूरा करने के लिए निर्धारित अवधि की सीमा तक तनावग्रस्त छात्रों को राहत प्रदान करता है.
कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों को मिलेगा एक और मौका छात्रों की शिक्षा पर कोविड-19 महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को संबोधित करते हुए, प्रोफेसर योगेश सिंह ने उनकी प्रगति के लिए एक अद्वितीय अवसर की घोषणा की. जो छात्र 2021-22 और 2022-23 में अपनी डिग्री पूरी नहीं कर सके, उन्हें अपनी डिग्री के लिए आवश्यक शेष पेपर पूरे करने का मौका दिया जाएगा.
विदेश से पीएचडी करने वाले DU फैकल्टी के लिए नए नियम विदेशी विश्वविद्यालयों में पीएचडी करने के इच्छुक दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों के लिए नियमों के एक सेट को भी मंजूरी दी गई. मानदंड यह निर्धारित करते हैं कि चुने गए विदेशी विश्वविद्यालय की रैंकिंग दिल्ली विश्वविद्यालय से कम नहीं होनी चाहिए. फेलोशिप और वजीफे की पूर्ण घोषणा भी आवश्यक है.
एम.फिल को लेकर जरूरी फैसला EC ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में सहायता के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक क्लिनिकल साइकोलॉजी और साइकिएट्रिक सोशल में एम.फिल के लिए विस्तार भी दिया. गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशों के कारण अन्य क्षेत्रों में एम.फिल को बंद कर दिया गया है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









