
Dolly-Amandeep Sohi Death: 'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही कैंसर से हारी जंग, कुछ घंटों पहले बहन की भी पीलिया से हुई थी मौत
AajTak
शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. कम उम्र में दो टैलेंटेड एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉली सोही और अमनदीप अपने दमदार अभिनय से घर-घर मशहूर हो गई थीं. दोनों ही बहनों ने कामयाबी की उड़ान भरनी शुरू की थी कि उनकी मौत हो गई.
टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है. 'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. दुख की बात ये है कि बीती रात उनकी बहन अमनदीप सोही भी दुनिया को अलविदा कह गईं. अमनदीप का पीलिया का इलाज चल रहा था. कुछ घंटों के अंदर इंडस्ट्री की दो बहनों और एक्ट्रेसेस के निधन ने हर किसी निशब्द कर दिया है.
नहीं रहीं डॉली-अमनदीप सोही
शुक्रवार का दिन टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद रहा. डॉली सोही और अमनदीप अपने दमदार अभिनय से घर-घर मशहूर हो गई थीं. दोनों ही बहनों ने कामयाबी की उड़ान भरनी शुरू की थी कि उनकी मौत हो गई. उनके भाई मन्नू सोही ने इंडिया टुडे के साथ इस खबर की पुष्टि की और बताया कि कुछ ही घंटों में दोनों बहनों को खोने से परिवार सदमे में है.
उनके भाई ने कहा- डॉली का आज सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया. डॉली और अमनदीप दोनों को नई मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कल अमनदीप का निधन हो गया और अब डॉली का. हम पूरी तरह से तबाह हो गये हैं. एक्ट्रेस की डेथ को लेकर परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कहा- हमारी प्यारी डॉली ने आज सुब अंतिम सांस ली. हम हार से सदमे हैं. अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा. आगे की जानकारी जल्द ही शेयर करेंगे.
डॉली को सर्वाइकल कैंसर, अमनदीप को हुआ था पीलिया
डॉली सोही 48 साल की थीं. वो पिछले दो दशक से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव थीं. उन्होंने कमाल, कुसुम, भाभी, तुझ संग प्रीत लगाई सजना', हिटलर दीदी, देवों के देव-महादेव जैसे तमाम टीवी शोज में काम किया था. पिछले साल उन्हें पता चला कि वो सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं. कीमोथेरेपी लेने की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था, जिसके बाद उन्हें ‘झनक’ शो छोड़ना पड़ा. उनका इलाज चल रहा था. ऐसा लग रहा था कि वो कैंसर की जंग जीत जाएंगी, लेकिन हाल ही में सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनकी सेहत में सुधार दिख रहा था, लेकिन इस बीच उनके निधन की खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












