
Delhi News: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 के नर्सिंग होम में लगी आग, 2 की मौत
AajTak
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर दी गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई. देखें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD)- कांग्रेस का महागठबंधन पूरी तरह बिखर गया. हार की मुख्य वजह में- महागठबंधन में विश्वास की कमी, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाना, राहुल गांधी का कमजोर प्रदर्शन, सीट शेयरिंग को लेकर भारी कलह उभर कर सामने आई है, जिससे गठबंधन वोट ट्रांसफर नहीं कर पाया.

रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान बाजार समिति मोहनिया में माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. समर्थकों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई, पथराव भी हुआ और तीन सिपाहियों के सिर फट गए. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसी दौरान नाराज समर्थकों ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की स्कॉर्पियो में आग लगा दी.

बेगूसराय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. राहुल गांधी ने मुकेश सहनी के साथ चुनावी सभा की और पोखर में मछली पकड़ने का अनोखा प्रचार किया. बावजूद इसके कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण करीब 31,000 वोटों के अंतर से बीजेपी के कुंदन कुमार से हार गईं. इस नतीजे ने साबित किया कि हाई-प्रोफ़ाइल प्रचार भी बेगूसराय में मतदाताओं के रुख को बदलने में सफल नहीं हो सका.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि साथियों, कांग्रेस के सहयोगी दल अब समझने लगे हैं कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति से सभी एक साथ नुकसान में हैं. बिहार चुनाव के दौरान भी कहा गया था कि कांग्रेस अपने नामदारों के साथ चुनाव में खुद और साथ ही दूसरों को डुबो रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता वहां मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने तो बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया. देखें उनके संबोधन के अंश.








