
Delhi Dengue Cases: डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर केजरीवाल सरकार का आदेश, कहा- कोविड आरक्षित बिस्तरों का भी इस्तेमाल करें अस्पताल
ABP News
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें 280 मामले पिछले सप्ताह सामने आए हैं. दिल्ली में 18 अक्टूबर को डेंगू बीमारी से पहली मौत दर्ज की गई.
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों को निर्देश देते हुए कहा है कि डेंगू रोगियों के इलाज के लिये कोविड आरक्षित बिस्तरों का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल कोरोना वायरस मरीजों के लिये आरक्षित एक तिहाई बिस्तरों का इस्तेमाल ‘वेक्टर’ जनित बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिये कर सकते हैं.
डेंगू के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर आदेश
More Related News
