Delhi: नहर में डूबे चाचा-भतीजे, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस टीम
AajTak
दिल्ली के बदरपुर में नववर्ष पर खुशियां मातम में बदल गई. दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित आगरा कैनाल में एक बच्चे और 29 वर्षीय युवक डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदरपुर में नववर्ष पर खुशियां मातम में बदल गई. दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित आगरा कैनाल में एक बच्चे और 29 वर्षीय युवक डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बचाव कार्य में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि बदरपुर इलाके में रविवार को एक बच्चे और एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए परिवारों ने कहा, नववर्ष की पूर्व शाम 31 दिसंबर को घूमते वक्त एक 9 वर्षीय बच्चा नहर में गिर गया. बच्चे को डूबता देख बच्चा का चाचा नहर में खुद गया और वो भी डूब गया. बच्चे की पहचान 9 वर्षीय चंचल के रूप में हुई है और व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय सचिन के रूप में हुए है. इस हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप वहीं, परिजनों ने पुलिस पर बचाव कार्य में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी धीमी गति से चल रहा है. पुलिस टीम बचाव कार्य काफी देर से शुरू किया और अब भी ढिलाई बरत रही है, जबकि पुलिस टीम का कहना है कि बचाव कार्य चल रहा है. रेस्क्यू के लिए फायर टीम को भी बुला लिया गया है.
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. ये तस्वीरें देखिए सीसीटीवी में कैद हुई है. मामले में स्पेशल सेल ने 6 लोगों को पकड़ा है, लेकिन शूटर फरार बताया जा रहा है. लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया के माध्यम से इस वारदात की खुद जिम्मेदारी ली गई है.
मंडी नगर निगम ने मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर सुनवाई करते हुए मस्जिद कमेटी को अहम आदेश दिया. नगर निगम ने कहा कि मस्जिद का बिना अनुमति के बनाया गया ढांचा तोड़ना होगा. नगर निगम ने मस्जिद कमेटी को इसके लिए 30 दिनों का समय दिया गया है. साथ ही सख्त आदेश देते हुए कहा कि या तो मस्जिद कमेटी खुद अवैध ढांचे हो हाट दे या फिर प्रशासन उसको तोड़ेगा.