
Deepika Padukone-Kourtney Kardashian ने पहनी सेम ड्रेस, किसके लुक ने किया इंप्रेस?
AajTak
दीपिका की इस ड्रेस को देख कईयों को अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल, सोशलाइट कॉर्टनी कर्दाशियां की रेड हैलोवीन ड्रेस की याद आ गई. दोनों की रेड ड्रेस सेम है. ऐसे में अगर आप पूछेंगे कि इसे किसने बेहतर पहना या कौन इसमें ज्यादा स्टनिंग लगा, तो किसी एक को पॉइंट देना बेमानी होगी.
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म गहराइयां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के वर्चुअल ट्रेलर रिलीज इवेंट में दीपिका पादुकोण रेड लेटेक्स ड्रेस में नजर आई थीं. बेशक इसमें वे बेहद ही ग्लैमरस लगीं.
दीपिका की इस ड्रेस को देख कईयों को अमेरिकन मीडिया पर्सनैलिटी, मॉडल, सोशलाइट कॉर्टनी कर्दाशियां की रेड हैलोवीन ड्रेस की याद आ गई. दोनों की रेड ड्रेस सेम है. ऐसे में अगर आप पूछेंगे कि इसे किसने बेहतर पहना या कौन इसमें ज्यादा स्टनिंग लगा, तो किसी एक को पॉइंट देना बेमानी होगी.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












