
CTET 2026 EXam Date: 8 फरवरी 2026 को होगा CTET का एग्जाम, CBSE ने जारी की तारीख
AajTak
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 की तारीख घोषित कर दी है. इस परीक्षा का 21वां संस्करण 8 फरवरी, 2026 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा. देशभर के 132 शहरों में होने वाली यह परीक्षा उम्मीदवारों को 20 भाषाओं में से किसी एक का विकल्प चुनने की सुविधा देगी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 21वें संस्करण की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, सीटीईटी फरवरी 2026 परीक्षा रविवार, 8 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा भारत भर के 132 शहरों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार परीक्षा देते समय 20 विभिन्न भाषाओं में से चुन सकेंगे.
इस पोर्टल पर करना होगा सीटेट के लिए अप्लाई
बोर्ड ने अपने आधिकारिक सूचना में कहा, "केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 8 फरवरी, 2026 (रविवार) को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 21वां संस्करण आयोजित करेगा. परीक्षा, पाठ्यक्रम, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहरों और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण देने वाला विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा." सीबीएसई ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल ctet.nic.in के माध्यम से ही आवेदन करें और फॉर्म भरने से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
CTET परीक्षा क्या है?
केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालयों (NVS) और अन्य केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए CTET एक अनिवार्य योग्यता परीक्षा है. इसमें दो पेपर होते हैं - पेपर I (कक्षा 1-5 के लिए) और पेपर II (कक्षा 6-8 के लिए), दोनों में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. पेपर II सुबह के सत्र (सुबह 9:30 - दोपहर 12 बजे) में आयोजित किया जाता है, जबकि पेपर I दोपहर के सत्र (दोपहर 2 - शाम 4:30 बजे) में आयोजित किया जाता है.
CTET फरवरी 2026 के लिए पंजीकरण कब शुरू होंगे? पिछले रुझानों के आधार पर, सीबीएसई आमतौर पर परीक्षा तिथि से दो से तीन महीने पहले पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करता है. चूंकि CTET फरवरी 2026 परीक्षा 8 फरवरी, 2026 को निर्धारित है, इसलिए पंजीकरण विंडो अक्टूबर के अंत या नवंबर 2025 के आसपास खुलने की संभावना है, जिससे उम्मीदवारों को आवेदन बंद होने और परीक्षा तिथि के बीच लगभग 60-90 दिन का समय मिलेगा.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









