
CoWin को लेकर सरकार ने ऐसा कौन सा फैसला लिया है, जिस पर चिंता जता रहे हैं एक्सपर्ट
AajTak
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने कोविन पोर्टल में कुछ बदलाव किए हैं. सरकार ने कोविन प्लेटफॉर्म के एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी API को थर्ड पार्टी एप्स के लिए ओपन कर दिया है. इससे सरकार को उम्मीद है कि डेटा का उपयोग कर थर्ड पार्टी एप्स आम लोगों की मदद कर सकेंगे.
वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने कोविन पोर्टल में कुछ बदलाव किए हैं. सरकार ने कोविन प्लेटफॉर्म के एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी API को थर्ड पार्टी एप्स के लिए ओपन कर दिया है. इससे सरकार को उम्मीद है कि डेटा का उपयोग कर थर्ड पार्टी एप्स आम लोगों की मदद कर सकेंगे. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अगर कोविन के एपीआई को पब्लिक किया जाता है, तो इससे उसका दुरुपयोग होने का खतरा भी है. हालांकि, कोविन चीफ डॉ. आरएस शर्मा का कहना है कि इसका गलत इस्तेमाल करना नामुमकिन है, क्योंकि ये रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी मांगता है. Today, we have opened Co-Win APIs for vacancies search and downloading certificates of vaccinations for third party applications. API specs can be found at https://t.co/2t0Ac8Ftmi. कुछ एक्सपर्ट का दावा है कि एपीआई डाटा को पब्लिक कर देने भर से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑटोमेट करने के लिए नहीं किया जा सकता है. बल्कि इसका इस्तेमाल सेल्फ-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) के साथ किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए भी तकनीक और संसाधनों की जरूरत होगी, ताकि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सके. लेकिन ये कठिन टास्क है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










