Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कई घंटों से लगतार हो रही है बेमौसम की बरसात, सीएम बघेल ने दिए ये निर्देश
ABP News
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के तमाम अधिकारियों को किसानों को हुए फसलों के नुकसान का आकलन करने का निर्देश जारी कर दिया है.
Chhattisgarh News: पिछले 24 घंटे से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचा है. किसानों ने खेतों में दलहन, अरहर, चना और कई हिस्सों में धान की बुआई की है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों के किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान खरीदी केंद्रों में भी बारिश का पानी पहुंच गया है. बेमौसम बारिश से जमा कई क्विंटल धान भीग गए हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई है.
सीएम ने दिया फसलों के नुकसान का आंकलन करने का आदेश
More Related News