
Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें भारत में कितने बजे से शुरू होगा इसका सूतक काल
AajTak
Chandra Grahan 2025 kitne bje lgega in India: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कुंभ राशि में लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण ज्योतिषविदों के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस बार यह पितृपक्ष पर पड़ रहा है. आज पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा, जो कि रात 9 बजकर 58 मिनट पर लग जाएगा. इसलिए, इसका सूतक काल 9 घंटे पहले यानी आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से लग जाएगा.
Chandra Grahan 2025 Date & Time in India: 7 सितंबर यानी आज रात साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण दो कारणों से खास रहने वाला है. एक तो चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान होगा, जिसका सूतक काल 9 घंटे पहले ही लग जाएगा. दूसरा, चंद्र ग्रहण पर आज पितृ पक्ष का संयोग भी बन रहा है और यह दुर्लभ संयोग पूरे 100 साल बाद बन रहा है.
यह एक पूर्ण और खग्रास चंद्र ग्रहण होगा, जो कि भारत के विभन्न राज्यों में भी दिखाई देगा. साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण को लेकर देश-दुनिया में बड़ी हलचल भी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि भारत में कल कितने चंद्र ग्रहण लगेगा और कितने बजे से इसका सूतक काल शुरू होगा.
क्या है चंद्र ग्रहण की टाइमिंग (Chandra Grahan 2025 Timing In India)
7 सितंबर यानी आज लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो कि शनि की राशि कुंभ और गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 58 मिनट से होगी और इसका समापन 8 सितंबर की अर्धरात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण का स्पर्श काल रात 8 बजकर 59 मिनट से शुरू हो जाएगा, मुख्य चरण रात 11 बजकर 42 मिनट पर होगा और मोक्ष काल इसका रात 2 बजकर 24 मिनट पर होगा. यानी भारत में संपूर्ण ग्रहण काल की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट की रहेगी.
चंद्र ग्रहण के सूतक काल की टाइमिंग (Chandra Grahan 2025 sutak timings)
7 सितंबर यानी आज पूर्ण चंद्र ग्रहण चूंकि रात 9 बजकर 58 मिनट पर लग रहा है इसलिए इसका सूतक काल 9 घंटे पहले यानी आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से लग जाएगा.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











