
Budh Shani Yuti 2025: बुध-शनि का दुर्लभ संयोग, 20 नवंबर तक इन 3 राशियों को खूब होगा धन लाभ
AajTak
बुध और शनि इस समय अनुराधा नक्षत्र में एक साथ विराजमान हैं, जो कि एक दुर्लभ और प्रभावशाली संयोग है. यह संयोग 20 नवंबर तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह संयोग तीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा.
Budh Shani Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध को जहां बुद्धि, तर्क, वाणी, व्यापार, संचार का कारक माना जाता है. वहीं, शनि कर्म के आधार पर लोगों को फल देते हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध और न्याय देव शनि एक बड़े ही दुर्लभ संयोग का निर्माण कर रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वक्त बुध और शनि दोनों ही अनुराधा नक्षत्र में विराजमान हैं और शनि-बुध का ये दुर्लभ संयोग 20 नवंबर तक बना रहेगा. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि बुध और शनि का अनुराधा नक्षत्र में एकसाथ होना तीन राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
मिथुन राशि शनि-बुध का यह संयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए तरक्की और उपलब्धियों के मौके लेकर आने वाला है. इस दौरान आपकी वाणी, व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा. व्यापार से जुड़ी योजनाओं में सफलता मिलेगी और अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. जिन लोगों को लंबे समय से रोजगार की तलाश है, उन्हें भी इस दौरान शुभ समाचार मिल सकते हैं. साथ ही, वाणिज्यिक और पारिवारिक रिश्तों में बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सकेंगे.
कन्या राशि कन्या राशि के जातकों के लिए भी यह दुर्लभ संयोग अच्छे परिणाम लेकर आएगा. इस समय नौकरी करने वालों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावना है. व्यापारियों को भी लाभ और नए अवसर प्राप्त होंगे. छात्रों की एकाग्रता बेहतर होने से सफलता मिलने की संभावना प्रबल रहेगी. पढ़ाई-लिखाई करने वालों के लिए समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है. परिवार में खुशहाली और समृद्धि का माहौल रहेगा. परिवार संग किसी सुखद या धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मकर राशि मकर राशि वालों के लिए बुध का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश आर्थिक मजबूती और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. पुरानी योजनाएं अब फलीभूत होंगी और व्यापार में प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे. कारोबार में आपका मुनाफा डबल हो सकता है. कर्ज से राहत मिलेगी. कहीं से फंसा या अटका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. मानसिक शांति मिलेगी और कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









