
Britain: कोल्ड वॉर के दौर से मॉडर्न वर्ल्ड ऑर्डर तक... महारानी एलिजाबेथ के 70 साल के शासन में कितनी बदल गई दुनिया?
AajTak
साल 1952 में पिता के निधन के बाद गद्दी संभालने वाली एलिजाबेथ की उम्र महज 25 वर्ष थी. एलिजाबेथ ने अपने 21वें जन्मदिन पर कहा था कि वह अपनी पूरी जिंदगी ब्रिटेन और कॉमनवेल्थ देशों की सेवा के लिए समर्पित रहेगी. एलिजाबेथ का जीवन बहुत सारे उतार-चढ़ावों से भरा हुआ रहा. वह अपने जीवनकाल में द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर विंडसर पैलेस में आग लगने जैसे कई घटनाओं की गवाह रहीं.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज किया. 21 अप्रैल 1926 को लंदन में जन्मी एलिजाबेथ किंग जॉर्ज षष्ठम की सबसे बड़ी बेटी थीं. साल 1952 में पिता के निधन के बाद गद्दी संभालने वाली एलिजाबेथ की उम्र महज 25 वर्ष थी. एलिजाबेथ ने अपने 21वें जन्मदिन पर कहा था कि वह अपनी पूरी जिंदगी ब्रिटेन और कॉमनवेल्थ देशों की सेवा के लिए समर्पित करेंगी. एलिजाबेथ का जीवन बहुत सारे उतार-चढ़ावों से भरा हुआ रहा. वह अपने जीवनकाल में द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर विंडसर पैलेस में आग लगने जैसे कई घटनाओं की गवाह रहीं. 70 सालों तक ब्रिटेन पर राज करने वाली एलिजाबेथ की किस्मत में इस शाही गद्दी का आना भी एक योग ही था.
साल 1926 में जन्मी एलिजाबेथ को घर में सब प्यार से लिलीबैट कहकर बुलाते थे. एलिजाबेथ और उनकी छोटी बहन मार्गरेट की शिक्षा घर पर ही हुई. इसके बावजूद वह कई भाषाएं जानती थीं. उन्हें विशेष रूप से इतिहास में गहरी रुचि थी. हालांकि, उस समय राजघरानों के बच्चों की शिक्षा घर पर हुआ करती थी, स्कूल जाकर पढ़ाई करने का कोई चलन नहीं था. एलिजाबेथ बचपन से समझदार और जिम्मेदारियों को समझने वाली रहीं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी बहन मार्गरेट बेफिक्र और आत्मकेंद्रित थी. एलिजाबेथ एक आम इंसान की तरह जिंदगी जीना पसंद करती थीं.
उन्होंने एक बार बचपन में कहा था कि वह शाही शानो-शौकत से दूर एक आम जीवन जीना चाहती हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इस बीच 1939 में उनकी जिंदगी में प्रिंस फिलिप आए. उस समय एलिजाबेथ महज 13 साल की थीं. एलिजाबेथ अपनी मां के साथ डार्टमथ के रॉयल नेवल कॉलेज गईं, जहां उन्हें पहली बार अहसास हुआ कि वह प्रिंस फिलिप को चाहने लगी हैं. हालांकि, दोनों की मुलाकातें पहले भी कई बार हो चुकी थीं. इस मुलाकात के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा लेकिन तभी द्वितीय विश्वयुद्ध अपने चरम पर पहुंच चुका था और नौसेना में होने की वजह से प्रिंस फिलिप को युद्ध में जाना पड़ा. दोनों के बीच पत्रों के माध्यम से बातचीत जारी रही. इसके बाद 1947 में दोनों ने शादी कर ली. उस समय एलिजाबेथ की उम्र 21 साल थी.
एलिजाबेथ की किस्मत में था राजयोग
जब एलिजाबेथ का जन्म हुआ, उस समय उनके दादा किंग जॉर्ज पंचम ब्रिटेन की गद्दी संभाल रहे थे. किंग जॉर्ज पंचम की पांच संतानें थीं, जिनमें उनके सबसे बड़े बेटे एडवर्ड गद्दी के वारिस थे जबकि एलिजाबेथ के पिता जॉर्ज षष्ठम सिंहासन की रेस में दूसरे नंबर पर थे. किंग जॉर्ज पंचम के निधन के बाद एलिजाबेथ के चाचा एडवर्ड को राजा घोषित किया गया. वह किंग एडवर्ड अष्ठम के नाम से जाने गए लेकिन उस समय अमेरिकी नागरिक और सोशलाइट वैलिस सिंपसन से प्यार करने वाले एडवर्ड ने प्यार के लिए गद्दी छोड़ दी. इसकी वजह थी कि वैलिस तलाकशुदा थीं, उस समय ब्रिटेन में इस बात का काफी विरोध भी हुआ था.
एलिजाबेथ के चाचा ने जिस समय गद्दी छोड़ी, उस समय एलिजाबेथ की उम्र 10 साल थी. किंग एडवर्ड अष्ठम के गद्दी छोड़ने पर एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज षष्ठम गद्दी पर बैठे और पिता की मौत के बाद एलिजाबेथ बनीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.









