
Body Found in Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
ABP News
Body Found in Auraiya: औरेया में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने ससुरालवालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है.
Woman Dead Body Found in Auraiya: औरेया के थाना सेगनपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली. लाश मिलने की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने महिला की पहचान कर उसके घरवालों को जानकारी दी. घरवालों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और सबूत इकट्ठा किए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. खबर के मुताबिक, महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने ससुरालवालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. भाई का आरोप है कि उसकी पिटाई कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.More Related News
