
BJP नेता से उलझने पर सस्पेंड किए गए थाना प्रभारी और SI, डिप्टी सीएम मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुई थी कहासुनी
AajTak
Varanasi: लक्सा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साहू और सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार गौतम को भाजपा नेता के साथ उलझना भारी पड़ गया. पुलिस कमिश्नर ने दोनों को ही सार्वजनिक स्थल पर दुर्व्यवहार, अशिष्ट आचरण, कार्य में लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत के आरोप में सस्पेंड कर दिया. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया था.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में थाना अध्यक्ष को भाजपा नेता के साथ बदतमीजी करना भारी पड़ गया. सिटी एसपी ने थाना अध्यक्ष सहित सब-इंस्पेक्टर को कार्य में लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने करने पर सस्पेंड कर दिया. थाना अध्यक्ष की गलती बस इतनी थी कि उसने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला गुजरने के ठीक पहले भाजपा नेता को सड़क पर आगे बढ़ने से रोक दिया था. इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी भी हुई थी.
खबर के मुताबिक, लक्सा थाना इलाके स्थित स्कूल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम होना था. लक्सा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साहू और सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार की ड्यूटी भी लगी हुई थी. तभी भाजपा के महामना मंडल अध्यक्ष जनार्दन ओझा ने अंदर घुसने का प्रयास किया. इस पर अनिल कुमार साहू ने उन्हें रोक दिया.
रोके से गुस्साए मंडल अध्यक्ष जनार्दन ओझा का अनिल से झगड़ा होने लगा. अपने अधिकारी का झगड़ा होता देख सब-इंस्पेक्टर विनीत कुमार भी वहां पहुंच गया और भाजपा नेता को समझाने लगे. लेकिन सभी के बीच विवाद रुकने की जगह और बढ़ गया.
भाजपा नेता ने लगाए आरोप, एसपी ने लिया एक्शन
भाजपा नेता ओझा का कहना है कि थाना अध्यक्ष ने न केवल उन्हें रोका, बल्कि उनके साथ बदतमीजी करते हुए थाने ले गए. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रोग्राम खत्म होते ही सभी भाजपा कार्यकर्ता थाने पर जुट गए और जमकर हंगामा करने लगे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
भाजपा कार्यकर्ता जिद पर अड़ गए कि थाना अध्यक्ष को हटाया जाए. लगभग 2 घंटे तक लक्सा थाने के बाहर गर्मागर्मी बनी रही और पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने की भी कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाह रहे हैं. लेकिन टीचर्स ट्रेनिंग से जुड़ी ये फाइल एलजी ऑफिस में अटकी हुई है. इस बीच AAP शासित पंजाब ने अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर भेजने का फैसला किया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जहां दूसरे राज्य हमसे सीख रहे हैं वहीं हमारी फाइल को एलजी ऑफिस में अटकाया जा रहा है.

केंद्रीय बजट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. योगी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजगति की अर्थव्यवस्था है. भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का सबसे बड़ा लाभ यूपी को मिला है. प्रदेश के 15 करोड़ लोग पीएम अन्न योजना से जुड़े हैं.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आक्रामक विपक्ष ने बजट सत्र के तीसरे दिन संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पहले दोपहर 2 बजे और फिर 3 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Indian Railways: इस राज्य को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. बता दें, इस वक्त देश में 8 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं.