
Bihar Panchayat chunav में Patna wale Khan Sir की एंट्री, मजाकिया अंदाज में समझाई ये बात
AajTak
पटना वाले खान सर (Patna wale Khan Sir) की भी बिहार पंचायत चुनाव (Bihar panchayat chunav) में एंट्री हो गई है. हाल में ही खान सर (khan sir) ने हाजीपुर (hajipur) के सलहा (salaha) गांव में प्रधान (pradhan) का चुनाव (chunav/election) लड़ रहे साथी विपिन कुमार (vipin kumar) का प्रचार (pramotion) करने पहुंचे हैं. बिहार के हाजीपुर जिले के सहदेई बुजुर्ग के सलहा पंचायत में खान सर को लग्जरी कार में सवार होकर वोट मांगते देखा जा रहा है. हालांकि, खान सर वोट अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्त के लिए मांग रहे हैं. दरअसल खान सर के दोस्त विपिन सर (Vipin Sir) सलहा पंचायत से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में अपने दोस्त को चुनाव में जीत दिलाने के लिए खान सर भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












