
Bihar Crime: तनिष्क के शोरूम में 25 नहीं 10 करोड़ की लूट... ये है बिहार के सबसे बड़े लूटकांड का पूरा सच
AajTak
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) राज ने आजतक को बताया कि लूट की रकम दस करोड़ है, ना कि 25 करोड़़. इसमें से भी दो लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो थैलों में भरा काफी सारा लूट का माल बरामद करने का भी दावा किया है.
Ara Tanishq Showroom Robbery Disclosure: बिहार के आरा में तनिष्क के शोरूम में 25 करोड़ की लूट, बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी लूट बताई जा रही थी. ये खबर हर अखबार की सुर्खियां और न्यूज चैनल की हेडलाइंस थी. लेकिन हैरानी की बात ये है कि 24 घंटे से भी कम वक्त में लूटे गए गहनों की कीमत आधी से भी कम हो गई. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर दूसरे बदमाशों की पहचान भी हो गई. अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
इस घटना के बाद आरा के नगर थाने में लूट की एफआईआर दर्ज हुई. जिसके मुताबिक, शोरूम से 25 करोड़ नहीं बल्कि दस करोड़ के गहने लूटे गए हैं. भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) राज ने आजतक को बताया कि लूट की रकम दस करोड़ है, ना कि 25 करोड़़. इसमें से भी दो लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो थैलों में भरा काफी सारा लूट का माल बरामद करने का भी दावा किया है.
कमाल ये है कि इस लूट की एफआईआर उस स्टोर मैनेजर की तरफ से लिखाई गई है, जो 24 घंटे पहले खुद ही 25 करोड़ की लूट की बात कर रहे थे. शोरूम में दाखिल होने वाले उन पांच लुटेरों में से बस दो के चेहरे ढके थे. बाकी तीन खुल्लम-खुल्ला शोरूम के स्टाफ के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे में भी अपना चेहरा दिखा रहे थे. पांचों लुटेरे 25 से तीस साल की उम्र के होंगे. ज्यादातार चप्पल पहनकर ही चले आए थे. उन पांच में से दो लुटेरों विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार दोनों सारण और सोनपुर के रहने वाले हैं.
शोरूम से करीब बीस किलोमीटर दूर विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में दोंनों को कमर के नीचे दो-दो गोलियां लगीं हैं. फिलहाल, अगले एक हफ्ते तक अब वे दोनों अस्पताल में ही रहेंगे. इन दो शातिर बदमाशों के पकड़ में आने से पुलिस को इतनी राहत ज़रूर मिली कि इनके बाकी साथियों के नाम और पहचान का खुलासा हो गया. पुलिस ने विशाल और कुणाल के पास से दो पिस्टल, दस कारतूस, दो थैलों में लूट के जेवरात और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है, जिस पर लूट के बाद ये फरार चल रहे थे. लेकिन बाकी के चार लुटेरे अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
हालांकि भोजपुर पुलिस ने ये भी दावा किया है कि शोरूम के जिस गार्ड की बंदूक लुटेरे अपने साथ ले गए थे, वो बंदूक सोमवार देर रात बरामद कर ली गई है. वारदात के दौरान एक लुटेरे के हाथ में वही बंदूक थी, जो शोरूम में घुसते ही उसने गार्ड से छीन ली थी. वैसे अब तक की तफ्तीश और गिरफ्तार दो लुटेरों से पूछताछ के मुताबिक, लुटेरों ने लूटपाट से पहले बाकायदा कई बार उस शोरूम की रेकी की थी. आरा में तनिष्क का वो ज्वेलरी शोरूम शहर के मेन चौक पर है. जिसे पहले घंटाघर और अब गोपाली चौक कहा जाता है.
कमाल की बात ये है कि उस शोरूम के करीब ही हर वक्त ट्रैफिक पुलिस वाले मौजूद रहते हैं. और तो और वहां से नगर थाना भी मुश्किल से 300 मीटर की दूरी पर है. लेकिन इसके बावजूद शोरूम के स्टाफ के बार-बार फोन करने पर भी पुलिस वक्त पर नहीं पहुंची. अगर पुलिस फोन सुनते ही मौके पर आ जाती तो लुटेरों का वहां से भागना मुश्किल हो जाता. शोरूम स्टाफ सिमरन ने पुलिस के नंबर पर दस-बारह कॉल किए थे.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










