
Bigg Boss OTT: हो गया इस सीजन का पहला एलिमिनेशन, उर्फी जावेद हुईं बाहर
AajTak
शो में जो तीन लोग पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट थे वो थे राकेश बिपैत, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद. करण जौहर ने तीनों से इस दौरान पूछा कि वे अपनी अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोच रहे हैं और किसे लगता है कि वो शो से बाहर हो जाएगा. मगर तीनों कंटेस्टेंट्स इस दौरान नर्वस थे और इसी के साथ उर्फी जवेद का सफर इस शो में खत्म हो गया.
रविवार के दिन बिग बॉस ओटीटी का पहला एलिमिनेशन राउंड था. शो में सभी की नजर इस बात पर टिकी थी कि आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट पहला होगा जो शो से बाहर हो जाएगा. शो में जो तीन लोग पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट थे वो थे राकेश बिपैत, शमिता शेट्टी और उर्फी जावेद. करण जौहर ने तीनों से इस दौरान पूछा कि वे अपनी अब तक की परफॉर्मेंस के बारे में क्या सोच रहे हैं और किसे लगता है कि वो शो से बाहर हो जाएगा. मगर तीनों कंटेस्टेंट्स इस दौरान नर्वस थे और इसी के साथ उर्फी जवेद का सफर इस शो में खत्म हो गया.More Related News

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












