
Bigg Boss 19 Updates: गौरव खन्ना ने दिखाया दम, फिनाले में की सीट पक्की, जीता गोल्डन टिकट!
AajTak
कहा जा रहा है कि बिग बॉस के सबसे रोमांचक टास्क में गौरव खन्ना ने अपनी फोकस और स्टैमिना से सभी को पीछे छोड़ते हुए टिकट टू फिनाले जीता. फरहाना, प्रणित और अशनूर इस टास्क में बाहर हो गए. अब फिनाले की रेस और भी रोमांचक हो गई है.
बिग बॉस शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है. शो में अब टिकट टू फिनाले पाने की रेस लगाई जा रही है. इस टास्क ने इस सीजन का सबसे जबरदस्त मोड़ ला दिया. कहा जा रहा है कि इस टास्क को जीतकर गौरव खन्ना ने फिनाले में अपनी सीट पक्की कर ली है. वह घर के एक्टिंग कैप्टन भी बन गए हैं.
क्या था टास्क?
टास्क में घरवालों को एक बेहद मुश्किल चैलेंज का सामना करना पड़ा, जिसमें उनकी फोकस, स्टैमिना और मेंटल स्ट्रेंथ की पूरी परीक्षा हुई. एक लंबा, पुल जैसा सेटअप बनाया गया था, जहां कंटेस्टेंट्स को बिना रुके लगातार चलना था. हर प्रतिभागी के हाथ में बाल्टियां थीं, जिनमें चलते-चलते धीरे-धीरे पानी भरता था. हर राउंड के अंत में जिसकी बाल्टियों में सबसे कम पानी होता, वह तुरंत बाहर हो जाता.
टास्क के दौरान हर कदम पर दबाव साफ दिख रहा था. पुल हल्का-सा हिलता था और कंटेस्टेंट्स को बैलेंस बनाए रखते हुए लगातार चलते रहना था. यह टास्क सिर्फ शारीरिक ताकत का नहीं बल्कि दिमागी कंट्रोस का भी था- जरा-सी गलती उन्हें फिनाले की रेस से बाहर कर सकती थी.
गौरव ने दिखाया दम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों तक थकान, दर्द और प्रेशर से लड़ने के बाद गौरव खन्ना ने कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी शांत बॉडी लैंग्वेज और अटूट फोकस ने हर राउंड में उन्हें अच्छी-खासी मात्रा में पानी इकट्ठा करने में मदद की. इसी स्थिरता ने उन्हें सभी से आगे निकाला और वे इस सीजन के पहले ऑफिशियल फाइनलिस्ट बन गए. उनकी जीत शो में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है, और अब चर्चा चल रही है कि क्या वे यह मोमेंटम ट्रॉफी तक ले जा पाएंगे.













