
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की 'चमची' बनीं नीलम? आरोप सुन कुनिका पर चिल्लाईं, निकले आंसू
AajTak
बिग बॉस के घर में एक नया घमासान शुरू होता दिख रहा है. दरअसल, सलमान खान ने खिलाड़ियों को ऐसा टास्क दिया, जिसमें ज्यादातर घरवालों ने भोजपुरी क्वीन नीलम को 'चमचे' का टैग दे दिया. इस टैग को पाकर नीलम काफी गुस्से में दिखाई दीं.
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार एपिसोड में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स की फटकार पड़ने के साथ कुछ ऐसे टास्क होते हैं, जिनसे घरवालों के बीच दूरियां आ जाती हैं. इस हफ्ते भी सलमान ने घरवालों को एक ऐसा टास्क दिया, जिसके बाद भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी के आंसू निकल आए. वो खूब रोईं. आखिर ऐसा क्या हुआ? आइए जानते हैं...
नीलम पर घरवालों ने लगाए आरोप
सलमान खान ने सभी हाउसमेट्स से पूछा कि शो के 7 हफ्तों में घर में कौन सी ऐसी दोस्तियां बनी हैं, जो दोस्ती अब चमचागिरी में बदल गई है? घरवालों को किसी एक कंटेस्टेंट का नाम बताकर उसपर सूखे पत्ते डालने थे. इस टास्क में ज्यादातर घरवालों ने नीलम का नाम लिया. नीलम को तान्या मित्तल का चमचा बताया. अभिषेक बजाज, फरहाना, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद ने नीलम को लेकर कहा कि वो सबसे ज्यादा चमचागिरी करती हैं.
कुनिका पर फूटा नीलम का गुस्सा
कुनिका ने नीलम पर तंज कसते हुए कहा- मुझे आप चमची लगती हैं, क्योंकि आप कभी अपना स्टैंड नहीं लेतीं. कुनिका की बातों से नीलम इतना भड़क गईं कि वो उनपर गुस्से से चिल्लाने लगीं. नीलम ने फिर गुस्से से पलटवार करते हुए कुनिका से कहा- मुझे आप जो-जो दिखती हैं...अगर मैं वो बोलना शुरू करूंगी तो आप सुन नहीं पाओगी. कुनिका पर चिल्लाने के बाद नीलम खुद ही फूट-फूटकर रोने लगती हैं.
किसकी चमचागिरी कर रहीं नीलम?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












