
Bigg Boss 15, 6 Dec 2021 Written Updates: करण ने प्रतीक से मांगी माफी, राखी-रितेश के रिश्ते में आई दरार
AajTak
Bigg Boss 15, 6 Dec 2021 Written Updates: राखी सावंत को देवोलीना से इनसिक्योरिटी होने लगी है. देवोलीना का रितेश से बात करना राखी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वहीं बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया गया. आइए जानते हैं कि बीते दिन शो में क्या-क्या खास हुआ.
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शो को काफी स्पाइसी बना रहे हैं. वाइल्ड कार्ड्स के एंट्री करने के बाद से शो में नई जान आ गई है. हालांकि, अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ही आपस में भिड़ने लगे हैं. राखी सावंत को देवोलीना से इनसिक्योरिटी होने लगी है. देवोलीना का रितेश से बात करना राखी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. वहीं बीते दिन के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क भी दिखाया गया. आइए जानते हैं कि बीते दिन शो में क्या-क्या खास हुआ.
More Related News













