
Bigg Boss 15, 28 Dec 2021 Written Updates: करण-उमर की दोस्ती में दरार, बिग बॉस ने किया मिड वीक एलिनिमेशन का ऐलान
AajTak
Bigg Boss 15, 28 Dec 2021 Written Updates: टिकट-टू-फिनाले टास्क ने कई कंटेस्टेंट्स के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं. हर कोई फिनाले में जगह पाने को बेताब है. वहीं, अपने विरोधी कंटेस्टेंट्स को फिनाले की रेस से बाहर करने के लिए घरवाले टास्क रद्द करने की प्लानिंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई और मिड वीक एविक्शन का ऐलान कर दिया.
बिग बॉस 15 में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. टिकट-टू-फिनाले टास्क ने कई कंटेस्टेंट्स के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं. हर कोई फिनाले में जगह पाने को बेताब है. वहीं, अपने विरोधी कंटेस्टेंट्स को फिनाले की रेस से बाहर करने के लिए घरवाले टास्क रद्द करने की प्लानिंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई और मिड वीक एविक्शन का ऐलान कर दिया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











