
Bigg Boss 15: भाई या दोस्त? दोनों में से किसे चुनेंगी शमिता शेट्टी, कंटेस्टेंट्स की होगी अग्नि परीक्षा
AajTak
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. मीडिया वालों को शो में बॉटम में 6 कंटेस्टेंट्स को लाने के लिए कहा गया. इस लिस्ट में जय भानुशाली, उमर रियाज, विशाल कोटियन, नेहा भसीन, सिंबा नागपाल और राजीव अधातिया का नाम शामिल रहा.
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में शॉकिंग एविक्शन होने वाला है. मीडिया वालों को शो में बॉटम में 6 कंटेस्टेंट्स को लाने के लिए कहा गया. इस लिस्ट में जय भानुशाली, उमर रियाज, विशाल कोटियन, नेहा भसीन, सिंबा नागपाल और राजीव अधातिया का नाम शामिल रहा. वहीं, टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल रहा. इन सभी को आपसी सहमति से बॉटम 6 में आए कंटेस्टेंट्स में से एख को बाहर निकालने का मौका मिला.
More Related News













