
Bigg Boss 15: क्यों प्रतीक संग देवोलीना की शादी कराना चाहते हैं अभिजीत? बोले- मैं मैरिड नहीं होता तो...
AajTak
कहने को तो अभिजीत मैरिड हैं, लेकिन वो शो में अपनी एंट्री के बाद से ही देवोलीना पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. देवोलीना के प्यार में अभिजीत इतना खो गए हैं कि उनसे गालियां खाने के बाद भी वो उन्हीं के आगे पीछे घूमते हुए नजर आते हैं.
बिग बॉस 15 में हर साल की तरह इस बार भी कई लव स्टोरीज देखने को मिली हैं. लेकिन अब शो के आखिरी के कुछ हफ्तों में एक ऐसा लव ट्रायंगल बनता हुआ नजर आ रहा है, जो फैंस को रोमांटिक से ज्यादा फनी लग रहा है और यह लव ट्रायंगल है अभिजीत, देवोलीना और प्रतीक का.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












