
Bigg Boss 15: क्यों प्रतीक संग देवोलीना की शादी कराना चाहते हैं अभिजीत? बोले- मैं मैरिड नहीं होता तो...
AajTak
कहने को तो अभिजीत मैरिड हैं, लेकिन वो शो में अपनी एंट्री के बाद से ही देवोलीना पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. देवोलीना के प्यार में अभिजीत इतना खो गए हैं कि उनसे गालियां खाने के बाद भी वो उन्हीं के आगे पीछे घूमते हुए नजर आते हैं.
बिग बॉस 15 में हर साल की तरह इस बार भी कई लव स्टोरीज देखने को मिली हैं. लेकिन अब शो के आखिरी के कुछ हफ्तों में एक ऐसा लव ट्रायंगल बनता हुआ नजर आ रहा है, जो फैंस को रोमांटिक से ज्यादा फनी लग रहा है और यह लव ट्रायंगल है अभिजीत, देवोलीना और प्रतीक का.
More Related News













