
Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े जय भानुशाली- तेजस्वी प्रकाश, 'Loser' कहे जाने पर एक्टर का फूटा गुस्सा
AajTak
शो के प्रोमो के हिसाब से बिग बॉस घरवासियों को एक कैप्टेंसी टास्क देंगे. जय कहते हैं कि वो कैप्टन बनना चाहते हैं और कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा लेते हैं. वहीं, तेजस्वी प्रकाश टास्क की संचालक बनी हैं. लेकिन टास्क शुरू होने से पहले ही प्रतीक जय को हराने के लिए उनका टास्क खराब करने लगते हैं. जय तेजस्वी को प्रतीक की हरकत की जानकारी देते हैं, लेकिन वो बीच में आने से इनकार कर देती हैं.
जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से हैं. शो की शुरुआत से ही जय और तेजस्वी के बीच अच्छी दोस्ती नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे संग मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. लेकिन अब शो के अपकमिंग एपिसोड में हमेशा एक साथ हंसते-खेलते रहने वाले जय और तेजस्वी एक दूसरे संग लड़ाई करते हुए नजर आएंगे.
More Related News













