
Bhopal News: मध्य प्रदेश में 76 लाख बच्चों की छात्रवृत्ति अटकी, सख्त आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ABP News
Bhopal News: मध्यप्रदेश में लास्ट डेट निकलने के बाद भी कई जिलों के स्कूलों में अभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल अपडेट नहीं हुई हैं. जिसकी वजह से उन्हें छात्रवृत्ति (Scholarship) नहीं निल रही.
Bhopal News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में शिक्षा विभाग के सवर पर प्रदेश के हजारों स्कूलों में पढ़ाई कर रहें 1 करोड़ 40 लाख विद्यार्थियों में करीब 76 लाख की प्रोफाइल अपडेट नहीं हो पाई. जिससे उनकी छात्रवृत्ति जारी नहीं हो पा रही है.
बता दें कि विद्यार्थियों के आधार कार्ड नंबर और बैंक डिटेल नाम मिसमैच कर रहे हैं. जिससे भुगतान प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है. सीएम कार्यालय को छात्रवृत्ति (Scholarship) नहीं मिलने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद लोक शिक्षण संचनालय ने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी सहायक संयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को 25 जनवरी तक प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश जारी किए थे. फिर भी कई जिलों में अभी प्रोफाइल अपडेट करने में काम अटका हुआ है.
