
Best Multibagger Stock: इस स्टॉक का धमाल, 6 महीने में दिया 15,000% से ज्यादा रिटर्न
AajTak
SEL Manufacturing Stock Price: SEL Manufacturing का शेयर इस समय 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200 दिन के मुविंग एवरेज से ऊपर है.
Best Multibagger Stock: इस साल अब तक 10 रुपये से कम के भी कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) बनकर उभरे हैं. इनमें एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company) का स्टॉक शामिल है. BSE पर 28 अक्टूबर 2021 को इस स्टॉक का मूल्य 5.01 रुपये पर था. 21 अप्रैल को इस स्टॉक का मूल्य बढ़कर 804.40 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस स्टॉक में पिछले 6 माह में 15,955.89% फीसदी का उछाल आ चुका है.
एक लाख के बने 1.6 करोड़
अगर किसी व्यक्ति ने SEL Manufacturing के शेयर में 6 महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे होल्ड किया होगा तो उस इंवेस्टमेंट की कीमत अब बढ़कर 1.6 करोड़ रुपये हो गई होगी.
आज भी लगा अपर सर्किट
गुरुवार (21 अप्रैल) को स्टॉक मार्केट बंद होने के समय SEL Manufacturing के स्टॉक का भाव 804.40 रुपये रुपये पर रहा था. बुधवार को इस शेयर की कीमत और पांच फीसदी चढ़कर 766.10 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह बुधवार को इस स्टॉक में एक बार फिर अपर सर्किट लगा.
52 हफ्ते के हाई पर स्टॉक का भाव

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











